CM Flying Raid on Old DC Road Ration Depot, 8 Quintals Wheat Found Extra | सोनीपत में राशन डिपो पर CM फ्लाइंग की रेड: गेहूं के 48 बैग ज्यादा मिले; पर्ची काटकर अवैध तरीके से बेच रहा था – Sonipat News

Actionpunjab
2 Min Read


​सीएम फ्लाइंग की टीम कार्रवाई करते हुए।

सोनीपत में सोमवार देर शाम को सीएम फ्लाइंग की एक टीम ने शहर के ओल्ड डीसी रोड पर स्थित एक राशन डिपो पर छापा मारा। यह छापेमारी दो घंटे से ज्यादा समय तक चली, जिसमें टीम ने डिपो के सभी रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान, टीम को डिपो से गेहूं के 4

.

इसके साथ ही, वहां पाया गया सरसों का तेल भी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था, हालांकि डिपो धारक ने उसके बिल होने का दावा किया है। इस मामले की जांच में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को भी शामिल किया गया है। वहीं सिविल लाइन थाना में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है और उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने करीबन 2 घंटे तक कार्रवाई की है

सीएम फ्लाइंग की टीम ने करीबन 2 घंटे तक कार्रवाई की है

​डिपो धारक पर पहले भी लग चुके हैं आरोप ​सीएम फ्लाइंग को यह जानकारी मिली थी कि ओल्ड डीसी रोड पर स्थित चावला राशन डिपो धारक राशन का वितरण सही तरीके से नहीं कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर, जांच अधिकारी राजेश ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि डिपो होल्डर ने उपभोक्ताओं को गेहूं की पर्चियां दी थीं, जो नियमों के खिलाफ है। आशंका है कि बाद में इस गेहूं को बेचा जा सकता था।

फूड इंस्पेक्टर ने दी जानकारी ​फूड इंस्पेक्टर अभिषेक ने बताया कि इस डिपो होल्डर के खिलाफ पहले भी साल 2016 और 2023 में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि करीब चार महीने पहले भी डिपो बंद होने की शिकायत मिली थी और लोगों को बाजरा नहीं दिया गया था।

जिसके लिए डिपो धारक पर ₹20 हजार का जुर्माना लगाया गया था। अभिषेक ने बताया कि डिपो होल्डर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और जल्द ही मामला भी दर्ज किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *