Kashmiri Pandit Killing; Jammu Kashmir SIA Police Raid Update | Srinagar | जम्मू-कश्मीर में SIA की 8 जगह छापेमारी: इनमें यासीन मलिक का घर भी शामिल; कश्मीरी पंडित सरला भट की हत्या से जुड़ा 35 साल पुराना मामला

Actionpunjab
2 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Kashmiri Pandit Killing; Jammu Kashmir SIA Police Raid Update | Srinagar

श्रीनगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी 8 जगहों पर छापे मार रही है। - Dainik Bhaskar

राज्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी 8 जगहों पर छापे मार रही है।

जम्मू-कश्मीर की स्टेट इंवेस्टिेगेशन एजेंसी (SIA) ने की मंगलवार को श्रीनगर के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। मामला अप्रैल 1990 में घाटी में आतंकवाद के चरम के दौरान कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट के अपहरण-हत्या से जुड़ा है।

जिन जगहों पर SIA की रेड जारी है, उनमें J&K लिब्रेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व चीफ यासीन मलिक का घर भी शामिल है। साथ ही कई पूर्व कमांडरों के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। SIA के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस CRPF भी मौजूद है।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन पुराने मामलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया था।

छापे से जुड़ीं 4 तस्वीरें…

SIA की टीम ने मंगलवार सुबह ही छापेमारी की।

SIA की टीम ने मंगलवार सुबह ही छापेमारी की।

SIA की टीम से बातचीत करते लोग।

SIA की टीम से बातचीत करते लोग।

किसी घर में बक्से में छानबीन करते SIA टीम के सदस्य।

किसी घर में बक्से में छानबीन करते SIA टीम के सदस्य।

एक घर में डॉक्यूमेंट्स की जांच करती SIA टीम।

एक घर में डॉक्यूमेंट्स की जांच करती SIA टीम।

कौन थी सरला भट, जिसकी केस फाइल 35 साल बाद खुली

कश्मीरी पंडित सरला भट- फाइल फोटो

कश्मीरी पंडित सरला भट- फाइल फोटो

अनंतनाग की 27 साल की कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट, श्रीनगर के सौरा में शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में काम करती थी।

18 अप्रैल 1990 को हब्बा खातून छात्रावास से उनका अपहरण कर लिया गया था और अगली सुबह सौरा के मल्लाबाग में उमर कॉलोनी की सड़क पर गोलियों से छलनी लाश मिली थी।

निगीन पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उस समय की जांच में अपराधियों का पता नहीं चल सका था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *