Faridabad 7 feet long Python found in Aagaman Society | sector 70 | फरीदाबाद आगमन सोसाइटी में मिला अजगर: करीब 7 फुट लंबा, टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा, दुकान के बाहर बैठा था – Faridabad News

Actionpunjab
2 Min Read


अजगर का रेस्क्यू करती वन्य जीव विभाग की टीम

फरीदाबाद के सेक्टर 70 स्थित आगमन सोसोइटी में करीब 7 फुट लंबा अजगर मिलने से अफरा-तफरी मच गई। वन्य जीव विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया और उसको अपने साथ ले गई।

.

पॉकेट नंबर की मार्किट में मिला

आगमन सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड राम प्रसाद ने बताया कि रात के करीब 2 बजे का समय था। वो अपने साथी गार्ड के साथ गेट पर बैठकर डयूटी दे रहे थे। इसी दौरान उनका सुपरवाइजर आया और टार्च लेकर मार्किट की दुकानों की तरफ गया। जिसके बाद उन्होंने एक दुकान के बाहर करीब 7 फुट लंबा अजगर देखा। जिसके बाद वो भी डर गए और वन विभाग को फोन के माध्यम से सूचना दी।

दुकान के बाहर बैठा अजगर

दुकान के बाहर बैठा अजगर

सोसाइटी में बना अफरा-तफरी का माहौल

सोसाइटी में अजगर मिलने की बात पचा चलने पर आस-पास से लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर की लंबाई करीब 7 फुट होने के कारण तीन लोगों को उसका रेस्क्यू करना पड़ा।

7 फुट लंबा अजगर मिला

7 फुट लंबा अजगर मिला

सुबह पांच बजे पकड़ा

रात को सूचना देने के बाद सुबह के करीब पांच बजे वन जीव विभाग की टीम पहुंची और करीब आध घंटे की मेहनत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया। टीम के अनुसार सोसाइटी के सामने खुला मैदान है। और कुछ दूरी पर आगरा कैनाल है। तो अजगर आगरा कैनाल के पास से निकल मैदान से होते हुए यहां पर पहुंचा है। अजगर ने किसी को काई हानि नहीं पहुंचाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *