Sonipat Independence Day Celebration 2025 at District Police Line Ground | सोनीपत पुलिस लाइन में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ्ढा होंगे चीफ गेस्ट; गोहाना, गन्नौर और खरखौदा में विधायकों को जिम्मेदारी – Sonipat News

Actionpunjab
2 Min Read


पुलिस लाइन में रिहर्सल के दौरान स्कूली छात्र

सोनीपत में 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ्ढा मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

.

सोनीपत डीसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला स्तरीय समारोह का मुख्य आयोजन जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा, जहां डॉ. कृष्ण लाल मिढ्ढा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।गोहाना में विधायक कृष्णा गहलावत, गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान और खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे और स्थानीय समारोहों में भाग लेंगे।

सोनीपत जिला प्रशासन रिहर्सल के दौरान

सोनीपत जिला प्रशासन रिहर्सल के दौरान

फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि समारोह की तैयारियों के तहत 13 अगस्त को पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस दौरान परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास किया जाएगा।

13 अगस्त को रिहर्सल किया जाएगा

13 अगस्त को रिहर्सल किया जाएगा

जिला पुलिस लाइन ग्राउंड में लगातार परेड और पीटी रिहर्सल आयोजित हो रही है। इसमें हरियाणा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी (सीनियर एवं जूनियर विंग), भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (सीनियर एवं जूनियर), स्काउट्स एवं गाइड्स की छात्राएं तथा ‘प्रजातंत्र के प्रहरी’ के जवानों ने शिरकत की। प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट, परेड गठन और औपचारिकताओं का बारीकी से अभ्यास किया ताकि मुख्य दिवस पर समारोह का संचालन गरिमा और सटीकता के साथ हो सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *