FWICE issues notice on Badshah US concert | बादशाह के अमेरिका कॉन्सर्ट पर FWICE का नोटिस: पाकिस्तानी कंपनी से जुड़े होने पर मांगा स्पष्टीकरण, कहा- जल्द से जल्द जवाब दें

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रैपर और सिंगर बादशाह 19 सितंबर को अमेरिका के डलास स्थित कर्टिस कल्वेल सेंटर में म्यूजिक टूर ‘बादशाह अनफिनिश्ड टूर’ में परफॉर्म करेंगे। खबरें हैं कि इस कार्यक्रम का आयोजन 3Sixty Shows नाम की कंपनी कर रही है, जिसके मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं।

ऐसे में अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज(FWICE) ने बादशाह को एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या उस कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी पैसा लगा है?

FWICE ने पत्र में लिखा, बादशाह हमें जानकारी मिली है कि आप 19 सितंबर 2025 को अमेरिका के डलास में कर्टिस कल्वेल सेंटर में ‘बादशाह अनफिनिश्ड टूर’ में परफॉर्म करने वाले हैं, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों के स्वामित्व वाली और संचालित कंपनी 3Sixty Shows द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

जैसा कि आप जानते हैं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े सभी कलाकारों, परफॉर्म करने वालों और तकनीशियनों को साफ-साफ कहा है कि वे पाकिस्तानी नागरिकों या पाकिस्तान से जुड़े किसी भी संगठन के साथ किसी तरह का काम या कार्यक्रम न करें। ये कदम इसलिए उठाए गए हैं क्योंकि सीमा पार से भारत के खिलाफ लगातार आतंकवादी हमले और दुश्मन जैसी गतिविधियां हो रही हैं।

ऐसे में आप जल्द से जल्द बताएं कि आप इस इवेंट और उसके आयोजकों से किस तरह जुड़े हुए हैं। हमें भरोसा है कि एक जिम्मेदार भारतीय कलाकार होने के नाते आप देश की भावनाओं, सरकार और FWICE के नियमों का पालन करेंगे। कृपया जल्दी जवाब दें, ताकि हम आगे जरूरी कदम उठा सकें।

————–

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

कार्तिक आर्यन विवादों में घिरे:पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के इवेंट में शामिल होने को लेकर चेतावनी मिली, एक्टर की टीम ने दी सफाई

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने शनिवार को एक्टर कार्तिक आर्यन को एक चिट्ठी भेजी। ये चिट्ठी अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले एक इवेंट को लेकर थी, जिसे एक पाकिस्तानी मालिक के रेस्टोरेंट ने आयोजित कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *