79th Independence Day- Modi will hoist the tricolor for the 12th time tomorrow | 79वां स्वतंत्रता दिवस- मोदी कल 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे: राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर; इन्विटेशन कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो

Actionpunjab
6 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • 79th Independence Day Modi Will Hoist The Tricolor For The 12th Time Tomorrow

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर 2024 की है। PM मोदी ने 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। ऐसा करने वाले वह तीसरे PM बने। उनके पहले पंडित नेहरू ने 17 बार और इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले से झंडा फहराया था। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर 2024 की है। PM मोदी ने 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। ऐसा करने वाले वह तीसरे PM बने। उनके पहले पंडित नेहरू ने 17 बार और इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले से झंडा फहराया था।

15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इस बार की थीम ‘नया भारत’ है। मोदी दिल्ली के लालकिले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे। PM अपने संबोधन से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को भारत का विजन देंगे। साथ ही, पूरा संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित होगा।

इस साल पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर हिस्सा लेंगे। साथ ही इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी होगा। जो ‘नए भारत’ के उदय को दर्शाता है।

समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, 4 तस्वीरें…

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों ने नया भारत थीम बनाई।

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों ने नया भारत थीम बनाई।

पीएम मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जवान सुरक्षा का जायजा लेते हुए।

पीएम मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जवान सुरक्षा का जायजा लेते हुए।

रिहर्सल के दौरान इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।

रिहर्सल के दौरान इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।

79वें स्वतंत्रता दिवस का शेड्यूल

  • लाल किले पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे।
  • रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे।
  • दिल्ली के जीओसी, PM मोदी को सलामी मंच तक ले जाएंगे। इंटर सर्विस और दिल्ली पुलिस गार्ड की जॉइंट टुकड़ी पीएम को सलामी देगी।
  • प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में 96 जवान शामिल होंगे (आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दिल्ली पुलिस से 24-24 जवान होंगे)
  • गार्ड ऑफ ऑनर के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे। जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS के साथ तीनों सेनाध्यक्ष होंगे।
  • फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी। फिर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
  • पहली बार, 11 अग्निवीर म्यूजिशियन उस बैंड का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रगान बजाएगा। इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे।

गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे। प्रधानमंत्री के गार्ड में थलसेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह और वायुसेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे। दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे।

1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) की 21 तोपों की सलामी फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी। 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस सेरेमोनियल बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में होगी।

128 जवान तिरंगा फहराने के समय सलामी देंगे राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल, जिसमें थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 32 अन्य रैंक के कर्मी शामिल होंगे, कुल 128 जवान प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे। विंग कमांडर तरुण डागर इस इंटर सर्विस गार्ड और पुलिस गार्ड की कमान संभालेंगे।

पहली बार राष्ट्रगान बैंड में 11 अग्निवीर शामिल राष्ट्रीय ध्वज गार्ड में सेना की टुकड़ी की कमान मेजर प्रकाश सिंह, नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद परवेज और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर वीवी शरवन संभालेंगे। दिल्ली पुलिस की टुकड़ी की कमान एडिशनल डीसीपी अभिमन्यु पोसवाल संभालेंगे। जूनियर वारंट ऑफिसर एम डेका बैंड का संचालन करेंगे। पहली बार, 11 अग्निवीर म्यूजिशियन उस बैंड का हिस्सा होंगे जो राष्ट्रगान बजाएगा।

फूलों की सजावट भी ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। ज्ञानपथ पर व्यू कटर पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो होगा। फूलों की सजावट भी ऑपरेशन पर आधारित होगी।

निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो भी होगा। निमंत्रण पत्रों पर चिनाब पुल का वॉटरमार्क भी होगा, जो ‘नया भारत’ के उदय को दर्शाता है।

फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा के बाद, प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अपने भाषण के समापन पर, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और ‘मेरा भारत’ स्वयंसेवक राष्ट्रगान गाएंगे।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *