Independence Day LIVE | PM Narendra Modi Swatantrata Diwas 2025 Red Fort Speech Photos Video Update Pakistan | 79वां स्वतंत्रता दिवस, 13 मोमेंट्स: MI-17 हेलिकॉप्टर पर Operation Sindoor का झंडा, PM को गिफ्ट में मिली मां के साथ वाली तस्वीर

Actionpunjab
4 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Independence Day LIVE | PM Narendra Modi Swatantrata Diwas 2025 Red Fort Speech Photos Video Update Pakistan

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

लाल किले पर PM चौथी बार केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां 104 मिनट का स्वतंत्रता दिवस का सबसे लंबा भाषण दिया।

ज्ञानपथ पर आयोजित कार्यक्रम में जिस MI-16 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए, उस पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लगा हुआ था। कार्यक्रम के बाद मोदी ने बच्चों के बीच जाकर उनसे हाथ मिलाया।

जब प्रधानमंत्री मोदी स्कूली बच्चों के बीच थे, तभी दर्शकों में शामिल एक व्यक्ति ने उन्हें एक फोटो फ्रेम गिफ्ट किया, जिसमें पीएम अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे थे।

दिल्ली में बारिश जारी है, इसलिए कार्यक्रम में पहुंचे कई मंत्री और आम लोग पॉलिथीन से खुद कवर किए नजर आए।

13 तस्वीरें में 79वां स्वतंत्रता दिवस…

तस्वीर 1: पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी।

तस्वीर 1: पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी।

तस्वीर 2: पीएम मोदी का काफिला लालकिला पहुंचा।

तस्वीर 2: पीएम मोदी का काफिला लालकिला पहुंचा।

तस्वीर 3: पीएम मोदी ने केसरिया पगड़ी पहनी। गले में तिरंगा का गमछा डाला।

तस्वीर 3: पीएम मोदी ने केसरिया पगड़ी पहनी। गले में तिरंगा का गमछा डाला।

तस्वीर 4: पीएम के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अन्य नेताओं ने उनका अभिवादन किया। लोग बारिश से बचने पॉलिथीन कवर पहने नजर आए।

तस्वीर 4: पीएम के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अन्य नेताओं ने उनका अभिवादन किया। लोग बारिश से बचने पॉलिथीन कवर पहने नजर आए।

तस्वीर 5: परेड में शामिल वायुसेना-नेवी के जवान और स्कूली बच्चे। फॉर्मेशन में लिखा- नया भारत

तस्वीर 5: परेड में शामिल वायुसेना-नेवी के जवान और स्कूली बच्चे। फॉर्मेशन में लिखा- नया भारत

तस्वीर 6: मंच पर फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ने रस्सी खींची। पीएम मोदी ने झंडा फहराया।

तस्वीर 6: मंच पर फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ने रस्सी खींची। पीएम मोदी ने झंडा फहराया।

तस्वीर 7: तीनों सेनाओं ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

तस्वीर 7: तीनों सेनाओं ने पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

तस्वीर 8: लालकिले का वाइड एंगल, मंच को फूलों से तिरंगे के रंग में सजाया गया।

तस्वीर 8: लालकिले का वाइड एंगल, मंच को फूलों से तिरंगे के रंग में सजाया गया।

तस्वीर 9: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान MI-16 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

तस्वीर 9: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान MI-16 हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

तस्वीर 10: हेलिकॉप्टर के नीचे Operation Sindoor का फ्लैग नजर आया।

तस्वीर 10: हेलिकॉप्टर के नीचे Operation Sindoor का फ्लैग नजर आया।

तस्वीर 11: पीएम मोदी बच्चों के बीच पहुंचे और जय हिंद के नारे लगवाए।

तस्वीर 11: पीएम मोदी बच्चों के बीच पहुंचे और जय हिंद के नारे लगवाए।

तस्वीर 12: पीएम मोदी ने सेना के जवानों से उनके बीच जाकर मुलाकात की।

तस्वीर 12: पीएम मोदी ने सेना के जवानों से उनके बीच जाकर मुलाकात की।

तस्वीर 13: आम लोगों के बीच पीएम जब पहुंचे तो एक शख्स ने पीएम को उनकी मां के साथ वाली फोटो गिफ्ट की।

तस्वीर 13: आम लोगों के बीच पीएम जब पहुंचे तो एक शख्स ने पीएम को उनकी मां के साथ वाली फोटो गिफ्ट की।

………………………. पीएम मोदी और स्वतंत्रता दिवस 2025 से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

मोदी ने चौथी बार केसरिया पगड़ी पहनी: भगवा जैकेट के साथ तिरंगा बॉर्डर वाला गमछा; 12 सालों में ऐसा रहा PM का स्वतंत्रता दिवस पहनावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हर साल PM मोदी का पहनावा काफी चर्चा में रहता है। सबसे ज्यादा फोकस उनकी पगड़ी पर रहता है। PM मोदी ने इस साल चौथी बार केसरिया रंग की पगड़ी पहनी। इससे पहले उन्होंने 2021, 2020 और 2018 में केसरिया पगड़ी पहनी थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *