Rohtak Commissioner Honor Person Open Fire News Update | रोहतक आयुक्त ने फायरिंग करने वाले को सम्मानित किया: स्वतंत्रता दिवस पर दिया प्रशस्ति पत्र, एसडीएम बोले- एक-दो दिन में कार्रवाई करेंगे – meham News

Actionpunjab
1 Min Read



आरोपी विकास राठी को सम्मानित करते आयुक्त फूल चंद मीणा और एसडीएम मुकुंद कुमार।

रोहतक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आयुक्त फूल चंद मीणा ने फायरिंग करने वाले को सम्मानित कर दिया गया। घटना महम की है। दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के राज्य उपप्रधान विकास राठी ने प्रशासन को गुमराह कर प्रशस्ति पत्र हासिल कर लिया। विकास

.

उन्होंने महम के भिवानी स्टैंड पर रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने उनसे लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की थी। जांच में 4 खाली कारतूस भी मिले थे। ब्लॉक स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित होने वालों का वेरिफिकेशन नहीं किया गया था। इसका फायदा उठाते हुए राठी ने रोहतक आयुक्त फूल चंद मीणा और एसडीएम मुकुंद कुमार से सम्मान प्राप्त कर लिया।

एसडीएम मुकुंद कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। एक-दो दिन में कार्रवाई की जाएगी। विकास राठी को नोटिस जारी कर उनका सम्मान वापस लिया जाएगा। एसडीएम ने यह भी बताया कि अब से सम्मानित होने वालों की वेरिफिकेशन अनिवार्य की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *