Families of brave soldiers honored in Jaipur, This is the country of brave soldiers and a program to honour the brave women was organised. | जयपुर में वीर जवानों के परिवारों का सम्मान: स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों की माताओं और पत्नियों को दिया वीरांगना सम्मान – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


“ये देश है वीर जवानों का” और “वीरांगना सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया। मंत्री खर्रा ने विरांगना को झुक कर प्रणाम किया।

स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर में शहीद परिवारों के सम्मान का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाराणा प्रताप सभागार में शुक्रवार को गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और रंग कलश संस्था ने “ये देश है वीर जवानों का” और “वीरांगना सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया।

.

बच्चियों ने झांसी की रानी की वीरता को प्रदर्शित किया।

बच्चियों ने झांसी की रानी की वीरता को प्रदर्शित किया।

नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मेजर जनरल (से.नि.) डॉ. एस.सी. पारीक, समाजसेवी सुधीर माथुर, रामदास अग्रवाल और सत्यनारायण बंसिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ प्रचारक जुगल किशोर ने वीरांगनाओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में शहीदों की माताओं और पत्नियों को वीरांगना सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम में शहीदों की माताओं और पत्नियों को वीरांगना सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम में शहीदों की माताओं और पत्नियों को वीरांगना सम्मान से नवाजा गया। मुंबई और जयपुर के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। रंग कलश के अध्यक्ष सुनीत शाह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य वीर सपूतों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है।

संस्था के उपाध्यक्ष घनश्याम पारीक के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में 100 से अधिक वीरांगनाओं को सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति जोशी और अरुण किम्मतकर ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *