Bathinda Youth Body Found Field Missing 14 August News Update | बठिंडा में खेत में युवक का शव मिला: परिवार बोला- हत्या हुई, दो दिन पहले बाइक लेकर घर से निकला था – Bathinda News

Actionpunjab
1 Min Read


बठिंडा में आज यानी शनिवार को खेत में एक युवक का शव मिला है। घटना बीड़ बहमन नहरी पुल के पास की है। मृतक की पहचान जोधपुर रोमाना निवासी दीपू (16) के रूप में हुई है।सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम को सूचना मिलने पर टीम के सदस्य संदीप ग

.

सूचना पर डीएसपी देहाती हरजीत सिंह मान, एसपी देहाती और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, दीपू 14 तारीख को अपनी बाइक से घर से निकला था। उसके बाद से वह लापता था। अगले दिन उसका शव खेत में मिला। घटनास्थल से उसकी बाइक और मोबाइल फोन नहीं मिले। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। सहारा टीम ने शव को एम्स अस्पताल पहुंचाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *