राज प्रकाश | बस्ती1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर यह हादसा शाम 4:40 बजे हुआ। गोरखपुर से लखनऊ जा रही बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
हादसे में बस और ट्रक दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के समय सड़क किनारे ट्रक बॉडी मेकर की दुकान पर काम कर रहे भीम (27) घायल हो गए। भीम डारीडीहा थाना कोतवाली के रहने वाले हैं।

सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल भीम को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कर दिया।
