7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर रहे हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैंप का 17 अगस्त को 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। टेरेंस को सुपरमैन फ्रेंचाइजी की फिल्मों में विलेन जनरल डोज के किरदार के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा वो द हॉन्टेड मेंशन और मर्डर मिस्ट्री जैसी पॉपुलर फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
टेरेंस स्टैंप के निधन की खबर उनके परिवार ने एक आधिकारिक नोट जारी कर दी है। नोट में लिखा गया है, टेरेंस स्टैंप ऐसे एक्टर और राइटर हैं, जिनका शानदार काम हम सभी के दिनों में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ता रहेगा। उनकी कला और कहानी कई सालों तक लोगों को प्रेरित करेगी। इस मुश्किल समय में हम आपसे प्राइवेसी देने की अपील करते हैं।
भारत आकर आश्रम में रहने लगे थे टेरेंस स्टैंप
टेरेंस स्टैंप की लव लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही थी। उन्होंने एक्ट्रेस जूली क्रिस्टी और सुपरमॉडल जीन श्रिम्पटन को डेट किया है। जीन से ब्रेकअप होने के बाद टेरेंस भारत आकर कृष्णमूर्ति आश्रम में रहने लगे थे। 16 नवंबर 1976 को वो ओशो के कहने पर संन्यासी बन गए थे।

ओशो के साथ टेरेंस स्टैंप की तस्वीर।
नोट में टेरेंस स्टैंप के निधन के कारण की जानकारी नहीं दी गई है। बताते चलें कि टेरेंस को 1962 की फिल्म बिली बड के लिए ऑस्कर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन मिला था। इसके अलावा उन्हें फिल्म कलेक्शन के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 1962 की इसी फिल्म के लिए उन्हें प्रोमिसिंग एक्टर- न्यू कमर के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुका है।
साल 2002 में टेरेंस ने 64 साल की उम्र में 29 साल की एलिजाबेथ ओरोरकी से शादी की थी। हालांकि 6 साल बाद 2008 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
सुपरमैन फ्रेंचाइजी में विलेन बनकर पॉपुलर हुए
सबसे पहले 1978 में टेरेंस ने रिचर्ड डोनर के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपरमैन में जनरल डोज का किरदार निभाया था। फिल्म में क्रिस्टोफर रीव्स ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद टेरेंस 1980 की सुपरमैन 2 और फिर 2006 की सुपरमैन 2ः द रिचर्ड डोनर कट में नजर आ चुके हैं। टेरेंस को आखिरी बार साल 2021 की फिल्म द लास्ट नाइट इन सोहो में देखा गया है।

फिल्म सुपरमैन में जनरल डोज के किरदार में टेरेंस।