Delhi School Bomb Blast Threat Alert Update; Dwarka DPS | Shri Ram | दिल्ली के 3 स्कूलों को मिली बम की धमकी: प्रशासन ने स्कूल खाली करवाए, बम स्क्वॉड पहुंचा, तलाशी जारी

Actionpunjab
7 Min Read


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली में डीपीएस समेत 3 स्कूलों को सोमवार को बम की धमकी मिली। - Dainik Bhaskar

दिल्ली में डीपीएस समेत 3 स्कूलों को सोमवार को बम की धमकी मिली।

दिल्ली के 3 स्कूलों को सोमवार को बम की धमकी मिली। इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करा दिया गया है। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल का नाम शामिल हैं।

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे स्कूल के अंदर एक विस्फोटक उपकरण होने की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। तलाशी अभियान जारी है। जुलाई महीने में दिल्ली समेत मुंबई और बेंगलुरु के स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे, लेकिन ये मेल झूठे निकले। सुरक्षा एजेंसियों को स्कूलों में कुछ नहीं मिला।

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में भी जांच एजेंसियों ने तलाशी ली।

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में भी जांच एजेंसियों ने तलाशी ली।

जुलाई में लगातार 5 दिन स्कूलों को मिले थे धमकी भरे ईमेल

दिल्ली और बेंगलुरु में 18 जुलाई को 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली के 45 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इनमें पीतमपुरा, द्वारका, पश्चिम विहार, रोहिणी, संगम विहार, समेत दूसरे इलाकों के स्कूल शामिल थे।

राजधानी दिल्ली में 5 दिन के भीतर बम धमकी का यह चौथा मामला है। इससे पहले 14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन, 16 जुलाई को करीब 10 स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली थी।

वहीं बेंगलुरु के भी 50 स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि ‘roadkill333’ नाम के यूजर ने सुबह 7.24 बजे 50 स्कूलों की ईमेल आईडी पर स्कूल के अंदर बम होने का मेल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलग-अलग स्कूलों में जाकर जांच में जुट गया है।

दिल्ली में बम धमकी के बाद स्कूलों में तलाशी हुई थी, 3 तस्वीरें…

18 जुलाई को बम धमकी के बाद रोहिणी में दिल्ली के एक स्कूल के बाहर पुलिस तैनात की गई।

18 जुलाई को बम धमकी के बाद रोहिणी में दिल्ली के एक स्कूल के बाहर पुलिस तैनात की गई।

18 जुलाई दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों के बाहर पुलिस और बम निरोधक दस्ता की गाड़ियां भेजी गईं।

18 जुलाई दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों के बाहर पुलिस और बम निरोधक दस्ता की गाड़ियां भेजी गईं।

मेल में लिखा- आप सब तकलीफ के हकदार

18 जुलाई को मिले धमकी भरे मेल में लिखा था, ‘मैं आप में से हर एक को इस दुनिया से मिटा दूंगा। मुझे खुशी होगी जब मां-बाप अपने बच्चों के कटे-फटे शव देखने के लिए स्कूल पहुंचेंगे’

चिट्ठी में लिखा था, ‘मैं विस्फोट के बाद आत्महत्या कर लूंगा। मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं। मुझे कभी मदद नहीं मिली। साइकैट्रिस्ट, साइकोलॉजिस्ट किसी ने कभी परवाह नहीं की। आप केवल असहाय इंसानों को दवा देते हैं। यह कभी नहीं बताते कि वे दवाएं आपके अंगों को बर्बाद करती हैं। मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं। आप सभी मेरी जैसी तकलीफ झेलने के हकदार हैं।’

14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली

14 जुलाई को दो और 15 जुलाई को तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

14 जुलाई को दो और 15 जुलाई को तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

सेंट स्टीफन्स कॉलेज को 16 जुलाई को मिले मेल में दावा किया गया था कि बम लाइब्रेरी में लगाया गया है। इसके बाद कॉलेज को तुरंत खाली कराया गया और जांच टीमों ने वहां भी तलाशी ली।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय फैलाने के लिए की जाती हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

इसके अलावा जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला था उनमें सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका), वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज), मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (हौज खास), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार) शामिल थे।

इससे पहले 14 जुलाई को दो और 15 जुलाई को तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

पिछले साल भाई-बहन ने 3 स्कूलों में बम की धमकी दी थी

दोनों छात्र थे इसलिए पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया था।

दोनों छात्र थे इसलिए पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया था।

पिछले साल मई से दिसंबर तक दिल्ली में बम की 50 धमकियां मिली थीं। जांच में दिल्ली के तीन स्कूलों में बम की धमकी वहां पढ़ने वाले दो छात्रों ने ही दी थी। दोनों भाई-बहन थे। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 22 दिसंबर को इसकी जानकारी दी थी।

पुलिस ने बताया था कि काउंसिलिंग के दौरान छात्रों ने माना कि उन्होंने ई-मेल के जरिए तीन स्कूलों को बम की धमकी भेजी थी। वे चाहते थे कि एग्जाम टाल दिए जाएं। उन्होंने पहले की घटनाओं से धमकी भेजने का आइडिया मिला था।

छात्रों ने बताया था कि उन्होंने एग्जाम की तैयारी नहीं की थी। ऐसे में वे एग्जाम को टालना चाहते थे। दोनों छात्र थे इसलिए पुलिस ने काउंसिलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया था।

17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार के तीन स्कूलों में बम की धमकी भेजी गई थी। इसमें 72 घंटों में 85 लाख रुपए भेजने की बात कही गई थी। ऐसा न करने पर बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी।

————————————————————-

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी, साजिश या शरारत; एक्सपर्ट बोले- मेल भेजने वाले का मकसद सिर्फ डराना

‘मेरा बेटा दिल्ली के मयूर विहार के स्कूल में पढ़ता है। सुबह करीब पौने 10 बजे स्कूल से मैसेज आया। लिखा था कि बच्चे को स्कूल से ले लें। स्कूल में बम है। ये नहीं बताया कि किस स्कूल में बम है। मैं तो घबरा गया। ऑफिस जा रहा था, लेकिन फिर स्कूल की तरफ भागा।’ पूरी खबर पढ़ें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *