बुजुर्ग महिला की चैन झपट कर भागते लुटेरे।
पंजाब के चंडीगढ़ में एक बार फिर से स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। आज सेक्टर-38C में हुई बाइक सवार दो बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों ने कपड़े से चेहरा छिपाया हुआ था। बदमाश पल्सर बाइक पर वारदात करने पहुंचे। इलाके में सैर कर रही बुजु
.
जैसे ही महिला अकेली गली में नजर आई तो लुटेरों ने उसके गले में पहनी चैन झपट ली। महिला ने काफी शोर भी मचाया और उनके पीछे भागी लेकिन लुटेरे फरार हो गए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई।
पहचान छिपाने के लिए लुटेरों ने चेहरा कपड़े से छिपाया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों स्नैचरों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने अपना चेहरा ढका हुआ था, ताकि पहचान न हो सके। इलाके के लोग बदमाशों के पीछे भी भागे लेकिन वह फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं, जिस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।