Dilawar said- I will tell Congress their place in the assembly | दिलावर बोले- विधानसभा में कांग्रेस को बता देंगे उनकी औकात: भ्रष्टाचार और अश्लीलता करने वाले कर्मचारियों के घरों के बाहर चस्पा होगी जांच रिपोर्ट – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read



शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार और अश्लीलता करने वाले दोषियों के खिलाफ शिक्षा विभाग न सिर्फ सख्त कार्रवाई करेगा। बल्कि, उनकी जांच रिपोर्ट को उनके घर के बाहर चस्पा भी करेगा। ताकि उनकी करतूत का उनके परिवार और रिश्तेदारों को पता चल सके। मंगलवार को जयपुर के

.

दरअसल, जयपुर के शिक्षा संकुल सभागार में मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में विभागीय लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षामंत्री भ्रष्टाचार, अश्लीलता और एसीबी से जुड़े गंभीर मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषी पाए गए अधिकारी और कर्मचारियों के घरों के बाहर जांच प्रकरण की रिपोर्ट चस्पा की जाएगी। ताकि उनके परिवार को भी उनकी करतूतों की जानकारी हो।

बैठक में शिक्षामंत्री ने कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने डेपुटेशन पूर्ण कर चुके अधिकारियों को तुरंत वापस बुलाने और 20 सितंबर तक स्टाफिंग पैटर्न पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही दिलावर ने कम परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही उन्होंने ने अपने कार्यालय से प्राप्त पत्रों पर लंबित प्रकरणों को भी तत्काल निपटाने के आदेश दिए।

पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए मदन दिलावर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर न्यायालय का जो भी आदेश है। हमारे विधि विशेषज्ञ उसका अध्ययन करेंगे। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। रही बात कांग्रेसी नेताओं द्वारा आरोप लगाने की। तो जनता ने उन्हें उनकी औकात बता ही दी है। यह लोग कुछ भी कह सकते हैं, उनकी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वैसे भी प्रदेश में वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत पंचायत चुनाव कराने पर मंथन चल रहा है। ऐसे में यह कहना कि हम हर के दर से पंचायत का चुनाव नहीं कर रहे हैं, यह पूरी तरह गलत है। दिलावर ने कहा कि हम विधानसभा सत्र में भी इन्हें अच्छे से फेस करेंगे, जैसे अब तक फेस करते आए हैं। इन्हें इनकी औकात भी बता देंगे कि जनता ने जनादेश क्या दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *