राम मंदिर आंदोलन के फायरब्रांड नेता और पूर्व सासंद विनय कटियार ने राहुल गांधी के बयानों को लेकर उन पर गहरी नराजगी जतई है।
चुनाव आरोप और भाजपा पर वोट चोरी जैसे गंभीर आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से विनय कटियार बेहद खफा हैं।राम मंदिर आंदोलन के फायर ब्रांड नेता और भाजपा के पूर्व सांसद कटियार ने कहा कि राहुल गांधी खुद चोर हैं।वह सबको चोर कह रहे हैं जबकि वह ख
.
राहुल एक पार्टी के बड़े नेता नेता हैं उनको इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।ऐसे शब्द कोई भी बोले उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए।
अयोध्या स्थित अपने अवास हिंदू धाम में दैनिक भास्कर से बात करते हुए विनय कटियार ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप में कोई दम नहीं है।क्या नरेंद्र मोदी ने कभी इस तरह कभी किसी पर कुछ बोला है।
उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की कोई हैसियत नहीं है। उनकी मजबूरी है। वे वहां लालू प्रसाद के चरणों मे बैइे हैं।बिहार में सत्ता बदलती रहती है।कभी नीतिश कुमार तो कभी लालू की सरकार रहती है।दोनों बिहार के बड़े नेता है।इस समय नीतिश कुमार हैं तो लालू अज्ञातवास की स्थिति में आ गए हैं।
पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि बिहार में भाजपा बहुत अच्छी स्थित में हैं।गठबंधन चल रहा है और उसकी अच्छी स्थित है।