एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकुला टीम की गिरफ्त में आरोपी।
यमुनानगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी),पंचकुला ने डिपो होल्डरों से मंथली मांगने के आरोप में फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश यादव और बिचौलिए डिपो प्रधान गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है।
.
आरोप है कि इंस्पेक्टर ने सभी डिपो धारकों के साथ मीटिंग करके उन्हें 7100 रुपए मंथली देने कहा था और इस मंथली को कलेक्ट करने की ड्यूटी डिपो प्रधान गुलाब सिंह की लगाई थी। डिपो होल्डरों के मन में यह डर बैठाया गया कि यदि उन्होंने यह मंथली नहीं दी तो कोई न कोई कमी निकालकर उनका राशन सप्लाई सस्पेंड कर दी जाएगी।
मंथली देने के लिए कमानी चौक पर बुलाया
व्यासपुर निवासी डिपो होल्डर की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया और 7100 रुपए रिश्वत लेने के लिए बनाए गए बिचौलिए डिपो प्रधान को कमानी चौक पर बुलाया गया। जैसे ही डिपो होल्डर ने आरोपी को यह राशि दी एसीबी की टीम ने उसे मौके पर दबौच लिया। वहीं मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर राजेश यादव को रिश्वत मांगने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर रात को हिरासत में ले लिया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकुला में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आरोपी डिपो प्रधान को पकड़कर ले जाती एसीबी की टीम।
इंस्पेक्टर ने मीटिंग लेकर रिश्वत देने को कहा
व्यासपुर निवासी नितिन ने एसीबी पंचकुला को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह व्यासपुर (बिलासपुर) में सरकारी राशन डिपो चलाता है। क्षेत्र में लगभग 85 राशन डिपो हैं, जिनके संचालन के लिए इंस्पेक्टर राजेश यादव ने डिपो धारकों से मंथली रिश्वत की मांग की थी।
नितिन के अनुसार, करीब एक महीने पहले कपालमोचन में आयोजित एक मीटिंग में राजेश यादव ने सभी डिपो धारकों को स्पष्ट कहा था कि राशन डिपो चलाने के लिए उन्हें मासिक रिश्वत देनी होगी। इस रिश्वत को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी डिपो प्रधान गुलाब सिंह को सौंपी गई थी।
मंथली ने देने पर राशन सप्लाई सस्पेंड करने की धमकी
नितिन ने अपनी शिकायत में बताया कि गुलाब सिंह ने उससे और उसके दोस्त सुदेश से गेहूं के वितरण पर 10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मंथली देने की मांग की। गुलाब सिंह ने धमकी दी कि यदि रिश्वत नहीं दी गई, तो इंस्पेक्टर राजेश यादव डिपो में कमियां निकालकर उनकी राशन सप्लाई सस्पेंड कर देगा।
नितिन और सुदेश ने रिश्वत देने से इनकार किया, जिसके बाद गुलाब सिंह ने उन्हें दोबारा चेतावनी दी कि अन्य सभी डिपो धारक रिश्वत दे रहे हैं और उनके इनकार से उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। नितिन की शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जाल बिछाया।

मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता नितिन।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किए जाएंगे पेश
आज बुधवार की शाम करीब छह बजे आरोपी गुलाब सिंह को 7100 रुपए मंथली देने के लिए कमानी चौक पर बुलाया गया। नितिन चौक पर रुपए लेकर मौजूद था कि तभी गुलाब सिंह वहां पर पहुंचा। नितिन ने आरोपी को यह रकम सौंप दी और तुरंत एसीबी की टीम को इशारा कर दिया।
इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबौच लिया। वहीं मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर राजेश यादव को रिश्वत मांगने के पर्याप्त सबूतों के आधार पर हिरासत में ले लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकुला में मामला दर्ज किया गया।