Barnala Bike Rider Youth Collide Bull Die News Update | बरनाला में युवक की मौत: बाइक से जा रहा था, अचानक सांड के सामने आने से टकराया – Barnala News

Actionpunjab
1 Min Read



पंजाब के बरनाला में बाइक के आगे अचानक एक सांड आया, जिससे बाइक उससे टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना हंडियाया में हुई। पुलिस चौकी हंडियाया के जांच अधिकारी बूटा सिंह ने घटना की जानकारी दी।

.

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बोहड़ सिंह के रूप में हुई है। बीती रात बोहड़ सिंह बाइक पर गांव रूड़ेके से बरनाला जा रहा था। हंडियाया के पास उसकी बाइक की टक्कर एक आवारा पशु से हो गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता के बयान पर थाना सदर बरनाला में धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई।

सिविल अस्पताल बरनाला में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के मुताबिक, बोहड़ सिंह की शादी नहीं हुई थी और उसकी उम्र 22 से 24 साल के बीच थी। वह कल ही बाइक लेकर निकला था। लेकिन किसी को पता नहीं था कि वह वापस लौटकर नहीं आएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *