Bhumika Chawla Birthday Interesting Facts; Tere Naam | Salman Khan | भूमिका चावला@47, ‘तेरे नाम’ से मिली पहचान: दूसरे की गलती के चलते ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से हटाई गईं, तलाक की अफवाहों से हुईं परेशान

Actionpunjab
17 Min Read


कुछ ही क्षण पहलेलेखक: अभय पांडेय

  • कॉपी लिंक
एक्ट्रेस भूमिका चावला का असली नाम रचना चावला है। - Dainik Bhaskar

एक्ट्रेस भूमिका चावला का असली नाम रचना चावला है।

एक्ट्रेस भूमिका चावला का नाम सुनते ही सबसे पहले जेहन में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ का किरदार याद आता है।

फिल्म में ‘निर्जरा’ के रोल ने भूमिका को रातों-रात पहचान दिलाई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

इसके बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं। हालांकि, करियर के पीक पर उन्हें कुछ फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया, जिनमें ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

आज भूमिका चावला के बर्थडे के खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी को करीब से छूते हैं-

भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को दिल्ली में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ। उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे। परिवार में एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन हैं।

भूमिका ने अपने करियर की शुरुआत एड फिल्मों और म्यूजिक वीडियो से की। इसके बाद उन्होंने जी टीवी के शो ‘हिप हिप हुर्रे’ और ‘स्टार बेस्ट सेलर्स फुर्सत में’ में काम किया।

भूमिका ने अदनान सामी के एल्बम तेरी कसम के गाने 'माहिया' में काम किया था।

भूमिका ने अदनान सामी के एल्बम तेरी कसम के गाने ‘माहिया’ में काम किया था।

फिल्मों में करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की

भूमिका ने फिल्मों में कदम तेलुगु इंडस्ट्री से रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘युवकुडु’ (2000) थी, जिसमें वह एक्टर सुमंत के साथ दिखीं। दूसरी फिल्म ‘खुशी’ (2001) पवन कल्याण के साथ थी। यह फिल्म हिट रही थी।

पवन कल्याण और भूमिका चावला की फिल्म ‘खुशी’ सुपरहिट रही थी। इसे 31 दिसंबर 2022 को दोबारा रिलीज किया गया था।

पवन कल्याण और भूमिका चावला की फिल्म ‘खुशी’ सुपरहिट रही थी। इसे 31 दिसंबर 2022 को दोबारा रिलीज किया गया था।

इसके बाद भूमिका ने ‘ओक्काडु’ (2003) और ‘सिंहद्री’ (2003) में काम किया। इस बीच उन्होंने तमिल फिल्मों में भी एंट्री की। उनकी पहली तमिल फिल्म ‘बद्री’ (2001) थी, जिसमें वह विजय के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ‘रोजा कूटम’ (2002) में काम किया।

बॉलीवुड में एंट्री और हिट फिल्म

साउथ की फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद भूमिका ने बॉलीवुड में एंट्री की। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘तेरे नाम’ (2003) थी, जिसमें वह सलमान खान के साथ नजर आईं।

यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।

‘तेरे नाम’ के लिए भूमिका को जी सिने अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था।

‘तेरे नाम’ के लिए भूमिका को जी सिने अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला था।

भूमिका को ‘तेरे नाम’ में रोल कैसे मिला था?

लहरें के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में भूमिका चावला ने बताया था कि उन्होंने ‘तेरे नाम’ के प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा के साथ एक एड फिल्म की थी। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने भूमिका की साउथ फिल्म ‘खुशी’ देखी और उनकी एक्टिंग पसंद आई। इसके बाद उन्होंने भूमिका को ‘तेरे नाम’ में लीड रोल के लिए अप्रोच किया।

इसके बाद भूमिका ने हिंदी फिल्मों ‘रन’ (2004), ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ (2004), ‘सिलसिले’ (2005) और ‘दिल जो भी कहे’ (2005) में काम किया। साथ ही तेलुगु फिल्मों ‘ना ऑटोग्राफ’ (2004) और ‘जय चिरंजीवा’ (2005) में भी नजर आईं।

भूमिका ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' में धनिशा चक्रवर्ती (धानी) का किरदार निभाया था।

भूमिका ने सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ में धनिशा चक्रवर्ती (धानी) का किरदार निभाया था।

एम.एस. धोनी की बहन का रोल प्ले किया था

साल 2005 के बाद भूमिका कम फिल्मों में दिखीं। 2006 से 2015 के बीच वो ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं।

फिर 2016 में उन्होंने फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में धोनी की बहन का रोल निभाया। फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों का ध्यान खींचा था।

खास बात यह थी कि भूमिका ने यह रोल महेंद्र सिंह धोनी की बहन जयंती से बिना मिले प्ले किया था।

'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था।

‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भूमिका ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था।

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने रोल के लिए कैसे तैयारी की, तो उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर नीरज पांडे ने पूरी रिसर्च पहले ही कर ली थी।

नीरज ने धोनी, उनकी बहन जयंती और पूरे परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने कई बार उनसे बातचीत की और सभी जरूरी जानकारियां इकट्ठा कीं।

भूमिका ने कहा था कि उनके लिए जयंती का रोल निभाना मुश्किल नहीं था, क्योंकि उन्होंने बस नीरज पांडे की गाइडलाइन को फॉलो किया था।

इसके बाद भूमिका ‘मिडिल क्लास अब्बायी’, ‘ऑपरेशन रोमियो’ और ‘सीटीमार’ जैसे फिल्मों में नजर आईं।

वहीं, भूमिका 2023 में सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखीं। कभी सलमान की हीरोइन बनी भूमिका ने इस फिल्म में सलमान की हीरोइन यानी पूजा हेगड़े की भाभी का किरदार निभाया है।

भूमिका ने उम्र आधारित कास्टिंग पैटर्न पर उठाए हैं सवाल

भूमिका चावला ने कई बार कॉमर्शियल फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के लिए उनकी उम्र के अनुसार कास्टिंग पैटर्न पर बात की है।

ABP न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कॉमर्शियल फिल्मों में एक बदलाव जरूरी है। स्क्रिप्ट के अनुसार 30-40 साल की महिला भी लीड करे, जिस तरह उसी उम्र के एक्टर्स लीड रोल करते हैं।

वहीं, सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में ऐसा होता है कि हीरो अपनी आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस करता है। फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर ऐसा है, तो फिर मुझे भी किसी बच्चे के साथ रोमांस करना चाहिए।

‘तेरे नाम’ ऑडियो लॉन्च पर सलमान को भाई कह सबको चौंका दिया

‘तेरे नाम’ में सलमान की हीरोइन बनी भूमिका ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान स्टेज पर कह दिया था, “मैं सलमान भाई के साथ काम करके बहुत खुश हूं,” जिसे सुनकर लोग शॉक्ड हो गए। वहीं सलमान ने कहा, “ये क्या हो रहा है?”

वैसे, अक्सर इंटरव्यू में भूमिका सलमान को भाई या सर ही कहती हैं।

करियर के पीक पर भूमिका को फिल्मों से रिप्लेस किया गया था

भूमिका को फिल्म ‘तेरे नाम’ के बाद कई ऑफर मिले, लेकिन उन्होंने हमेशा चुनिंदा फिल्में ही कीं। उन्होंने एक बड़ी फिल्म साइन की थी, लेकिन प्रोडक्शन बदल गया, फिल्म का नाम बदल गया और हीरोइन भी बदल गई। इस वजह से वह फिल्म उनके हाथ से निकल गई। इसके लिए उन्होंने एक साल इंतजार किया और दूसरी कोई हिंदी फिल्म साइन नहीं की। बाद में एक और फिल्म साइन की, लेकिन वह भी नहीं बनी।

फिल्मों से रिप्लेस किए जाने को लेकर भूमिका ने कहा था कि केवल एक बार उन्हें बुरा लगा था, जब फिल्म जब वी मेट से उनको हटा दिया गया। वह रोल बाद में करीना कपूर ने किया था।

भूमिका ने बताया था

QuoteImage

मुझे एक ही बार बुरा लगा, जब मैंने ‘जब वी मेट’ साइन की और वह नहीं हुई। मैं और बॉबी (बॉबी देओल) फिल्म में थे, तब फिल्म का नाम ‘ट्रेन’ था, तब फिल्म को HMV बना रहा था, फिर अष्टविनायक ने फिल्म को लिया। फिर शाहिद (शाहिद कपूर) और मैं, फिर शाहिद और आयशा (आयशा टाकिया), फिर शाहिद और करीना (करीना कपूर) और इसी तरह चीजें हुईं। मुझे सिर्फ एक ही बार बुरा लगा; उसके बाद कभी बुरा नहीं लगा।

QuoteImage

वहीं, फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से भी उन्हें किसी और की गलती की वजह से हटा दिया गया था। वह रोल उन्हें करना था, जिसे बाद में विद्या बालन ने निभाया।

‘लगे रहो मुन्ना भाई’ न करने को लेकर भूमिका ने कहा था कि फिल्म में क्यों नहीं लिया गया, इसका कारण तो केवल डायरेक्टर राजू हिरानी ही बता सकते हैं। हालांकि राजू ने उनको बताया था कि तुम्हें किसी और की गलती की वजह से फिल्म से हटाया गया था।

सलमान से सेट पर भूमिका बहुत कम बात करती थीं

फिल्म ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान सेट पर सलमान से भूमिका चावला बेहद कम बात करतीं थीं।

सलमान ने बताया था कि भूमिका की बातचीत अक्सर सिर्फ औपचारिक शब्दों तक सीमित रहती थी -“हैलो सर, आप अच्छे हैं? लंच? नहीं… पैकअप… बाय।”

सलमान ने हंसते हुए कहा था, “शायद ‘तेरे नाम’ के मेरे किरदार से डरती थीं। लगता था ज्यादा बोलूंगी तो ये मेरे पीछे ही पड़ जाएगा।”

फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान का हेयरस्टाइल और लुक लोगों को बहुत पसंद आया था, लेकिन भूमिका को यह पसंद नहीं आया था।

सलमान ने जब भूमिका से पूछा था कि उनका स्टाइल कैसा लग रहा है, तो भूमिका ने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि मुझे यह पसंद है।”

इसके जवाब में सलमान ने कहा था, “देखो, यह जल्द ही बहुत पॉपुलर हो जाएगा।” लेकिन भूमिका ने फिर भी कहा था, “मुझे नहीं लगता।”

‘रन’ की शूटिंग के दौरान अजीब घटना से डर गई थीं भूमिका

भूमिका दिल्ली में फिल्म ‘रन’ की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उन्हें और अभिषेक बच्चन को बाइक पर एक्शन सीन करना था।

एक अस्पताल के पास, एक आदमी स्ट्रेचर में IV बोतल के साथ उनके पास आया और पूछा, “राधे कहां है?” वह काफी परेशान दिख रहा था।

हालांकि कुछ देर वो आदमी वहां से चला गया। इस घटना ने भूमिका को डरा दिया था।

भूमिका चावला की पर्सनल लाइफ

भूमिका चावला और उनके पति भारत ठाकुर की प्रेम कहानी 2005 में डेटिंग से शुरू हुई। फिर दोनों ने 2007 में शादी कर ली।

भूमिका ने बताया था कि उन्होंने अपने करियर के पीक पर शादी का फैसला लिया था। शादी से ठीक दस दिन पहले तक वह शूटिंग में व्यस्त थीं और सीधे वहां से शादी के लिए पहुंचीं।

शादी के बाद उन्होंने एक तेलुगु फिल्म साइन की थी, लेकिन साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया क्योंकि शादी के बाद कुछ महीने तक काम न करने का निर्णय लिया था।

भूमिका और भारत का एक बेटा है।

भूमिका और भारत का एक बेटा है।

2011 में तलाक की अफवाहें मीडिया में फैली थीं

2011 में भूमिका चावला काफी परेशान हुई थीं। कारण यह था कि उस समय मीडिया में उनके और उनके पति के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं।

जिसके बाद तलाक की अफवाहों को गलत बताते हुए मुंबई मिरर से बात करते हुए भूमिका ने कहा था, “यह सब एक इवेंट से शुरू हुआ था, जहां मुझे भारत के बिना देखा गया। मैं मुंबई, दुबई और हैदराबाद के बीच यात्रा करती रहती हूं, क्या इसका मतलब यह है कि भारत को हमेशा मेरे साथ रहना होगा? पहले कहा गया कि वह किसी सोशलाइट के साथ हैं, फिर कहा गया कि उन्होंने मेरा पैसा लिया है और फिर अफवाह फैली कि मैं घरेलू हिंसा की शिकार हुई हूं।”

भूमिका ने यह भी कहा था, “यह भी कहा गया कि मैंने बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। किस थाने में यह शिकायत दर्ज कराई?”

अफवाहें थीं कि भारत की सलाह पर भूमिका ने एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और फिल्म ‘थकिता थकिता’ बनाई, जो फ्लॉप हो गई और करोड़ों का नुकसान हुआ।

इसको लेकर भूमिका ने कहा था, “उस समय दो और बड़ी फिल्में भी रिलीज हुईं और वे भी फ्लॉप हुईं। अगर मैं अपने पति को छोड़ दूं सिर्फ एक फिल्म फ्लॉप होने की वजह से, तो यह सबसे हास्यास्पद बात होगी।”

भूमिका को फिल्म बाजीराव मस्तानी ऑफर हुई थी

संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बनाने में कई साल लगाए।

भूमिका चावला को भी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ ऑफर हुई थी। ‘तेरे नाम’ के तुरंत बाद उनका स्क्रीन टेस्ट हुआ था। उन्होंने फोटोशूट भी किया था।

स्क्रीन टेस्ट के दौरान एक हादसा भी हुआ था। भूमिका ने बताया था कि तेल और घी गिरने से उनकी सिल्क साड़ी में आग लग गई थी। दीप जलाते समय यह घटना हुई।

हालांकि उनको यह रोल नहीं मिला था क्योंकि फिल्म कई साल बाद बनी और रणवीर सिंह को बाजीराव, दीपिका पादुकोण को मस्तानी और प्रियंका चोपड़ा को काशीबाई के रूप में कास्ट किया गया। फिल्म 2015 में रिलीज हुई।

यश चोपड़ा ने कहा था कि वो माधुरी दीक्षित बन सकती थीं शादी के बाद भूमिका जब प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा से मिलती थीं, तो वे अक्सर कहते थे कि उन्हें लगता है वह बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बनेंगी।

भूमिका ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में बताया था कि एक बार यश चोपड़ा ने उनसे पूछा, “तुमने शादी क्यों की?”

जिस पर भूमिका ने जवाब दिया कि उन्होंने अपनी इच्छा से शादी की। जब यश चोपड़ा ने उनके पति के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया। इसके बाद यश चोपड़ा ने कहा, “तुम तो माधुरी दीक्षित बन सकती थीं।”

साल 2024 में उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ब्रदर में काम किया। इस फिल्म को एम. राजेश ने डायरेक्ट किया था।

‘नाम – द मिसिंग आइडेंटिटी’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था।

‘नाम – द मिसिंग आइडेंटिटी’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था।

वहीं, साल 2024 में भूमिका की फिल्म ‘नाम – द मिसिंग आइडेंटिटी’ रिलीज हुई। फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे।

यह फिल्म 2004 में पूरी हो चुकी थी और 2005 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन संबंधी समस्याओं के चलते यह करीब 20 साल तक रिलीज नहीं हो सकी।

अंततः 22 नवंबर 2024 को यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

इस साल की बात करें तो भूमिका तमिल फिल्म ‘स्कूल’ में दिखाई दीं। इस फिल्म का निर्देशन आर. के. विद्याधरण ने किया है। फिल्म में भूमिका ने अंबरासी नाम का किरदार निभाया है।

——————–

बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..

अरुणा ईरानी @79, अमिताभ की हीरोइन बनीं: रेखा ने फिल्म से निकलवाया, महमूद संग अफेयर की खबरों से करियर बिगड़ा; 500 से ज्यादा फिल्में कीं

आज भले ही एक्ट्रेस अरुणा ऐशो-आराम की जिंदगी जी रही हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके घर में खाने तक के लाले थे। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए महज 9 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *