रवि की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर जाते उसके परिजन।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 26 साल के युवक का शव उसके घर से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ। युवक सुबह काम के लिए अपनी बाइक पर कुरुक्षेत्र आया था। देर रात समसीपुर रोड पर रजबाहे के पास उसका शव पड़ा मिला। शव के पास से उसकी बाइक बरामद हुई।
.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान समसीपुर गांव के रहने वाले रविंद्र उर्फ रवि उर्फ भोलू के रूप में हुई। रवि प्लम्बर का काम करता था। करीब 2 महीने पहले रवि ने लव मैरिज की थी। शव के पास से खाने-पीने चीज, मटर पनीर सब्जी, 15 रुपए और एक बैग भी मिला।
5 बजे काम के लिए निकला
रवि सुबह करीब 5 बजे अपनी बाइक पर काम करने के लिए निकला था। देर रात रजबाहे के पास बाइक और शव को देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। थाना केयूके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सुबह होगा पोस्टमॉर्टम
थाना केयूके के SHO दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रवि के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।