Even today the villagers are forced to drink well water | आज भी कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण: तुलसीपुर में न पाइप लाइन, न हैंडपंप, सड़क और सफाई की भी समस्या – Tulsipur News

Actionpunjab
2 Min Read


प्रभाकर कसौधन | तुलसीपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तुलसीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत परसपुर करौंदा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां के निवासी आज भी कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं। गांव में हर घर नल योजना के तहत जल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र में हार्ड एरिया होने के कारण हैंडपंप भी काम नहीं करते।

ग्रामीणों का कहना है कि

सरकारी और निजी, दोनों तरह के हैंडपंप खराब पड़े हैं। गांव में लगभग आधा दर्जन कुएं हैं। ग्रामीण इन्हीं कुओं के पानी से अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करते हैं। गांव की एक अन्य प्रमुख समस्या है सफाई व्यवस्था का अभाव। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां सफाई कर्मचारी नहीं आते।

जिससे स्वच्छता की स्थिति बिगड़ी हुई है। इससे संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है। माजरा करौंदा तक जाने का रास्ता अत्यंत खराब है। आवागमन के दौरान दुर्घटना का जोखिम बना रहता है। ग्रामीणों नान मून, दीपक, रमेश, अरुण कुमार और मेहंदी ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार ग्राम विकास अधिकारी से शिकायत की गई है।

ग्राम प्रधान के अनुसार, जमीन की कठोरता के कारण हैंडपंप सफल नहीं हो पा रहे हैं। नल सूख जाते हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल व्यवस्था और सफाई कर्मियों की समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *