Govinda spotted at the mumbai airport amidst divorce rumours | तलाक की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा: स्टाइलिश अंदाज में पैपराजी को दिए पोज, फ्लाइंग किस करते भी आए नजर

Actionpunjab
3 Min Read


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा और सुनीता इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को कई रिपोर्ट्स आईं कि सुनीता ने तलाक के लिए अर्जी दी है। इसी बीच गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हालांकि, उन्होंने तलाक की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन पैपराजी के सामने पोज देते हुए नजर आए।

वीडियो में गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर सफेद रंग के कपड़ों और धूप के चश्मे में देखा जा सकता है। इस दौरान एक्टर ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और तस्वीरें खिंचवाते समय फ्लाइंग किस भी दी। हालांकि, फिर वह एयरपोर्ट के अंदर चले गए।

इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या ये वास्तव में गोविंदा हैं? वहीं एक अन्य ने कहा, ये मेरे फेवरेट हीरो हैं। इसके अलावा भी कई यूजर्स ने उनके लुक और अंदाज की तारीफ की।

बता दें, शुक्रवार को हॉटरफ्लाई की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने 5 दिसंबर 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा के खिलाफ तलाक की अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने एक्टर पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने और क्रूअलिटी के आरोप लगाते हुए तलाक की मांग की है। फैमिली कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को तलब किया था और जून से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

सुनीता समय की पाबंद रहीं और कोर्ट में पेश होती रही हैं, जबकि गोविंदा गायब रहे हैं। कपल के तलाक की अफवाहें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में गोविंदा, सुनीता या उनके वकीलों की ओर से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स

अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होगा है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *