पानीपत में एक निजी मेडिकल कॉलेज में शनिवार दोपहर 1:30 बजे रैगिंग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस फस्ट ईयर के स्टूडेंट देव यादव को सेकेंड ईयर के पांच स्टूडेंट्स ने शराब के नशे में पीट दिया। घटना कॉलेज परिसर की लॉन में हुई। सेकेंड ईयर के स्टूडेंट लक्ष्
.
उन्होंने सीनियर होने के नाते विश करने को कहा। देव के मना करने पर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। एक स्टूडेंट ने डंडे से देव के सिर पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर से खून निकलने लगा। साथी स्टूडेंट्स ने घायल देव को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना इसराना स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज की है।
उसके सिर में कई टांके लगे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी स्टूडेंट घटना के बाद फरार हो गए।