करनाल के नेवल गांव में रविवार देर रात वाल्मीकि मंदिर के सामने दो परिवारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते चाकू, गंडासी और तलवारें निकल आईं। दोनों पक्षों के बीच हुए इस हमले में कई लोग घायल हो गए। झगड़ा कावड़ यात्रा के हिसाब किताब को लेकर ह
.
पहले पक्ष का आरोप: हमारे बच्चों ने बीच बचाव किया पहले पक्ष के लोगों ने बताया कि वे मंदिर में मौजूद थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक तलवार और चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए उनके बच्चे आगे आए तो उन पर भी ईंटें बरसाई गईं। उनका कहना है कि हमला पूरी तैयारी के साथ किया गया, जिससे उनके परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आईं।

कहासुनी के बाद आपस में लड़ती दोनों पक्ष की महिलांए।
दूसरे पक्ष का आरोप: अकेले बेटे पर चार-पांच लोगों ने किया हमला दूसरे पक्ष की महिला ने आरोप लगाया कि उनका बेटा संदीप मंदिर में बैठा था। तभी पहले पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। उनका कहना है कि संदीप अकेला था और हमलावर चार-पांच की संख्या में थे। संदीप के पिता सुरेश कुमार व भाई बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

घायलों को अस्पताल में लेकर पहुंचे परिजन।
वाल्मीकि जयंती पर खर्च को लेकर हुआ विवाद घायल युवक संदीप के परिवार ने बताया कि विवाद की जड़ मंदिर से जुड़ा हुआ था। उनका कहना है कि संदीप ने मंदिर में शिव कांवड़ यात्रा से बचे पैसों का हिसाब मांगा था और कहा था कि उसमें और पैसे मिलाकर वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई जाए। इसी बात को लेकर पहले पक्ष के युवकों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी बहस के बाद एक युवक घर से तलवार और उसका भाई चाकू लेकर आया और संदीप पर वार कर दिया।

वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोग।
हमलावर फरार, पुलिस ने दी तैनाती परिवार का कहना है कि जब तक बाकी लोग मंदिर पहुंचे, संदीप खून से लथपथ हो चुका था। बीच बचाव करने वालों पर भी हमला किया गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार होकर अपने घर में छुप गए। फिलहाल पुलिस ने गांव में स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।