govinda sunita ahuja taj hotel champagne story | शराब पीने से पहले गोविंदा ने मां से ली परमिशन: सुनीता ने सुनाया डेट का किस्सा, बोलीं- मैं बोतल खुलने का इंतजार कर रही थी

Actionpunjab
3 Min Read


22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें इन दिनों चर्चा में हैं। इस बीच सुनीता का एक इंटरव्यू सामने आया है।

हालांकि, यह इंटरव्यू शायद उस समय किया गया था जब कपल के तलाक की अफवाहें नहीं आईं थीं। सुनीता ने अपनी फेवरेट डेट को लेकर बताया कि वह गोविंदा के साथ एक बड़े होटल गई थीं। वहां, गोविंदा ने शराब पीने से पहले अपनी मां से इजाजत मांगी थी।

सुनीता ने यूट्यूब चैनल ‘ईट ट्रैवल रिपीट’ से बातचीत में बताया, “जब पहली बार गोविंदा मुझे ताज लेकर गए थे, तब हम पहली बार शैम्पेन पीने वाले थे। हमने इसे ऑर्डर कर दिया, लेकिन पीने से पहले वो अपनी मां के पास चले गए और कहा- मैं पहली बार पीने जा रहा हूं, मुझे क्या करना चाहिए? मैं वहीं बैठकर इंतजार कर रही थी कि वो लौटें और बोतल खोली जाए।”

सुनीता ने आगे कहा, “ये अच्छी बात थी। जब मेरा बेटा यश बड़ा हो रहा था, तब भी मुझे लगा कि ऐसा होना चाहिए।”

गौरतलब है कि गोविंदा कई बार अपने इंटरव्यू में यह बात दोहरा चुके हैं कि उनकी जिंदगी में उनकी मां निर्मला देवी का बहुत प्रभाव था। निर्मला धर्म और अध्यात्म में विश्वास रखती थीं।

गोविंदा की मां, निर्मला देवी, जिन्हें दुलारी के नाम से भी जाना जाता था, एक्ट्रेस और पटियाला घराने की क्लासिकल सिंगर थीं।

गोविंदा की मां, निर्मला देवी, जिन्हें दुलारी के नाम से भी जाना जाता था, एक्ट्रेस और पटियाला घराने की क्लासिकल सिंगर थीं।

बीयर पीने से पहले भी गोविंदा ने मां को फोन किया था

बता दें कि साल 2016 में जब गोविंदा कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, तब भी उन्होंने ऐसे ही एक किस्से का जिक्र किया था।

उन्होंने कहा था, “जब मैं 33 साल का था, क्या आप मान सकते हैं कि मैंने कभी डिस्को नहीं देखा था, लेकिन एक बार गया। वहां पहुंचकर मैंने अपनी मां को फोन किया और कहा- मां, मैं बीयर पीना चाहता हूं। इसके बाद मां ने मुझे उपदेश दिया।”

गोविंदा को उनकी मां ने आगे कहा था कि ऐसा क्या नशा करना, जो सुबह तक उतर जाए। इसके बाद जब कपिल ने पूछा कि क्या आपने बीयर पी, तो उन्होंने इशारा करते हुए कहा- ‘एक’ और इसके बाद वहां सब हंसने लगे।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *