Today it is raining heavily in the district | बीकानेर में बारिश से सड़कें डूबी, हाईवे पर जाम: देशनोक में बाढ़ जैसे हालत, सीवरेज से पानी बाहर आने लगा; नापासर में रास्ते बंद – Bikaner News

Actionpunjab
1 Min Read



बीकानेर में रविवार सुबह सवेरे से ही तेज बारिश शुरू हो गई। शहर में बरसात थोड़ी देर से पहुंची लेकिन अर्से से आसमान की ओर ताक रहे किसान के खेत में देर रात से ही बादल बरस रहे हैं। नापासर में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें ही जलमग्न हो गई। वहीं लूणकरनसर में न

.

बीकानेर में देर रात हुई बारिश तेज नहीं थी, लेकिन सुबह महज दस मिनट के लिए हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों पर पानी ही पानी हो गया। पुराने शहर में बरसा पानी तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड और जोशीवाड़ा होते हुए केईएम रोड तक पहुंच गया। जहां से ये पानी आगे कलेक्टरी परिसर की तरफ गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी एक बार फिर जलमग्न हालात में है। गिन्नाणी में चारों तरफ एक बार फिर पानी जमा हो गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *