लाडवा के सरकारी अस्पताल में ताेड़ी गई स्कॉर्पियो गाड़ी।
कुरुक्षेत्र के लाडवा में सरकारी अस्पताल में 2 गुट के बीच जमकर लाठी-डंडे, तलवारें और गमले चले। इसमें 2 दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मामला पुरानी रंजिश को लेकर हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना
.
जानकारी के मुताबिक, अरुण कुमार निवासी मेहरा अपने गांव के ही असलम के साथ स्कॉर्पियो में लाडवा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। इसी दौरान उनके पीछे खरकाली गांव के मौसेरे भाई मनदीप उर्फ गट्टू और सन्नी अपनी कार में आए।
स्कॉर्पियो गाड़ी भी तोड़ दी
नीचे उतरते ही उन पर लाठी-डंडे और तलवारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को तोड़ दिया। दोनों ने अस्पताल के अंदर छिप कर अपनी जान बचाई। दोनों गुट के बीच कॉलेज के टाइम से रंजिश चली आ रही है। आरोपियों ने गांव में भी अरुण पर हमला किया था। इसलिए उसका दोस्त असलम उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
थाना लाडवा के SHO सुनील वत्स ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों युवकों को कुरुक्षेत्र LNJP अस्पताल में रेफर किया गया है। अभी उनके बयान नहीं हुए हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि झगड़ा किस बात को लेकर शुरू हुआ।