IMD Weather Rainfall LIVE Update; vaishno devi landslide | Himachal Uttarakhand Mumbai Delhi Prayagraj MP Rain Alert | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो बार बादल फटा: 10 घर बहे, वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में 7 की मौत; कुल्लू में 20 घर-दुकानें ब्यास में बहे

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Rainfall LIVE Update; Vaishno Devi Landslide | Himachal Uttarakhand Mumbai Delhi Prayagraj MP Rain Alert

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जिले की वारवान घाटी के मारगी इलाके में बुधवार रात दो बार बादल फटा। इसमें 10 बह गए, एक पुल भी बहा है। खेतों में खड़ी 300 कनाल से ज्यादा की फसल बर्बाद हो गईं।

मंगलवार को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड इसमें 7 लोगों की मौत हुई और 14 घायल हैं। खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर के ही डोडा जिले में भी बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में 20 से ज्यादा घर, दुकानें, रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में समा गए। नदियों के किनारे बने 30 से ज्यादा घर भी खतरे में हैं। कुल्लू-मनाली रोड का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया।

पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। राज्य के स्कूल 30 अगस्त तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पठानकोट के कजला गांव से 6 लोग ध्रुव हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किए गए। रावी नदी में आई बाढ़ के कारण लोग फंसे लोगों बचाने के लिए सेना बुलानी पड़ी।

देशभर में बाढ़-बारिश की 2 तस्वीरें…

हिमाचल के ओल्ड मनाली में मंगलवार को ओल्ड मनाली में पानी के तेज बहाव में घर नदी में समा गया।

हिमाचल के ओल्ड मनाली में मंगलवार को ओल्ड मनाली में पानी के तेज बहाव में घर नदी में समा गया।

पठानकोट में मंगलवार को बाढ़ में फंसे लोगों को सेना और हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

पठानकोट में मंगलवार को बाढ़ में फंसे लोगों को सेना और हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें…

लाइव अपडेट्स

अभी

  • कॉपी लिंक

राजस्थान: 4 जिलों में बारिश का अलर्ट, टोंक-बूंदी में स्कूल बंद; जालोर में 2 मौतें

राजस्थान में बारिश का दौर अब धीमा पड़ गया है। बुधवार को सिर्फ झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्ट जारी किया गया है। टोंक और बूंदी जिले के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। मंगलवार को बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 6 इंच बरसात हुई। दौसा, अलवर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक पानी बरसा। जालोर में नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्यों में बारिश का हाल

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहरों में बारिश का डेटा

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *