Cruelty of teacher in government school of Seoni | छात्र का मुंह दबाया, रीढ़ की हड्‌डी पर छड़ी चुभाई: सिवनी में दूसरी के स्टूडेंट को टीचर ने दी सजा; वीडियो सामने आने पर सस्पेंड – Seoni News

Actionpunjab
2 Min Read


टीचर के छात्र को सजा देते हुए वीडियो सामने आया है।

सिवनी में दूसरी के छात्र से क्रूरता का मामला सामने आया है। टीचर ने उसका पहले मुंह दबाया। इसके बाद रीढ़ की हड्‌डी पर छड़ी अड़ाकर दबाव डाला। इससे उसकी पीठ पर गहरा घाव हो गया।

.

घटना 26 अगस्त को कुरई विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल अर्जुनी की है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। जिसके बाद आरोपी टीचर महेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है।

वीडियो में सजा देते नजर आ रहा टीचर वीडियो में प्रधान शिक्षक महेश चौधरी दूसरी के छात्र को अजीब सजा देते दिख रहे हैं। उन्होंने एक छड़ी का एक सिरा जमीन पर टिकाया हुआ है। इसके बाद उसकी रीढ़ की हड्‌डी पर छड़ी अड़ाकर उसे जबरन लेटाते हुए दिख रहे हैं।

देखिए दो तस्वीरें

वीडियो में टीचर छात्र का मुंह दबाते नजर आ रहा है।

वीडियो में टीचर छात्र का मुंह दबाते नजर आ रहा है।

टीचर ने छात्र की रीढ़ की हड्‌डी पर छड़ी अड़ाई। पीठ के बल लिटाते हुए दबाया।

टीचर ने छात्र की रीढ़ की हड्‌डी पर छड़ी अड़ाई। पीठ के बल लिटाते हुए दबाया।

परिजन बोले- दिव्यांग हो सकता था बच्चा स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि शिक्षक पिछले कई दिनों से इसी तरह का व्यवहार कर रहे थे। पालकों का कहना है कि इस तरह की सजा से बच्चे की रीढ़ की हड्डी को नुकसान हो सकता था और वह दिव्यांग भी हो सकता था।

तीन सदस्यीय दल ने की जांच जिला प्रशासन और जनजातीय कार्य विभाग ने मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश सनोड़िया भी छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे और टीचर पर कार्रवाई की मांग की।

प्राथमिक स्कूल अर्जुनी में टीचर ने छात्र को सजा दी। इसका वीडियो भी सामने आया।

प्राथमिक स्कूल अर्जुनी में टीचर ने छात्र को सजा दी। इसका वीडियो भी सामने आया।

रिपोर्ट के आधार शिक्षक सस्पेंड जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड अधिकारी घंसौर कार्यालय में अटैच किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *