Mithun Chakraborty spoke on becoming the face of West Bengal | पश्चिम बंगाल का चेहरा बनने पर बोले मिथुन चक्रवर्ती: बीजेपी पार्टी कुछ अलग ही है, फिर कभी बात करेंगे, मैं गॉसिप नहीं करता

Actionpunjab
4 Min Read


13 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होंगे। चर्चा है कि बीजेपी मिथुन चक्रवर्ती को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि मिथुन पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं। यानि कि अगर बीजेपी की सरकार बनी तो मिथुन दा मुख्यमंत्री की रेस में रहेंगे।

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान जब पश्चिम बंगाल का चेहरा बनने की बात छिड़ी तो मिथुन दा ने सिर्फ इतना ही कहा कि बीजेपी पार्टी कुछ अलग ही है। इस बारे में फिर कभी बात करेंगे।

मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में है। पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हो रहा है। बातचीत के दौरान एक्टर ने फिल्म और अपने राजनीतिक करियर को लेकर बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए, पेश है कुछ खास अंश..

‘द बंगाल फाइल्स’ पर विपक्ष के लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि जब इस तरह की फिल्म आती है तब समाज को बांटने का काम किया जाता है। आप क्या कहना चाहेंगे?

यह फिल्म आज की तारीख की किसी भी घटना के बारे में नहीं है। फिर इसमें समाज को बांटने की बात कहां से आ गई है। नोआखाली नरसंहार के समय की सिचुएशन आज की सिचुएशन से अगल थी। ‘द बंगाल फाइल्स’ की कहानी 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी आज की घटना से कुछ भी लेना देना नहीं है।

आप सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं, लोग चाहते है कि पश्चिम बंगाल का चेहरा आप हों?

बीजेपी पार्टी कुछ अलग ही है। आज पॉलिटिक्स की बात नहीं करते हैं। छोड़ दीजिए, इसके बारे में फिर कभी बात करेंगे।

आपकी जर्नी में सबसे खूबसूरत बात क्या लगती है?

मैंने कभी दिखावा नहीं किया। मैंने खुद को जान बूझकर ऐसा तैयार किया कि लोगों को लगे के उनके आस पास का लड़का है। मैंने कभी गॉसिप और बुरी बातें नहीं की।

आज हर कोई 100 करोड़ क्लब की बात करता है, जबकि आप पहले ऐसे स्टार हैं, जिनकी फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने 100 करोड़ कमाए थे। क्या कहना चाहेंगे आप?

भाई, मैं इसके बारे में कभी नहीं सोचता हूं, लेकिन भगवान ने मुझे जो मुकाम और लीजेंडरी सुपर स्टार की जगह दी है। उसे मैंने कभी दिमाग में नहीं लिया। मैं अपने आपको एक आम आदमी समझता हूं। अगर किसी के दिमाग में यह बात चली जाए तो वह पागल हो जाएगा। मैंने कभी अपना दिमाग खराब नहीं होने दिया।

हर किरदार में आप फिट हो जाते हैं और आज भी उसी एनर्जी से कैसे काम कर लेते हैं?

पहले से आज भी पहला शॉट देते वक्त थोड़ा सा डरता हूं। यही सोचता हूं कि पहला शॉट ठीक से दिया कि नहीं दिया। उसके बाद डायरेक्टर के पास जाता हूं और उनसे पूछता हूं कि शॉट ठीक से दिया कि नहीं। कैरेक्टर में हूं कि नहीं। जब वो बोलते हैं कि सब परफेक्ट है, उसके बाद मैं खुश हो जाता हूं।

ऐसा कोई कॉम्प्लिमेंट किसी ने दिया हो जो आज भी याद हो और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता हो?

मुझे लोग सबसे बढ़िया कॉम्प्लिमेंट लोग देते हैं कि बहुत अच्छा इंसान हूं। यह मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लिमेंट है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *