Lucknow Today 29 August : News of your interest | लखनऊ टुडे, 29 अगस्त- आपके काम की खबर: CM योगी खिलाड़ियों को अवॉर्ड देंगे, गोरखपुर और मेरठ के बीच टी- 20 मैच – Lucknow News

Actionpunjab
7 Min Read



नमस्कार लखनऊ, मुस्कुराइए, आज 29 अगस्त, दिन शुक्रवार है…

.

हम आपके लिए आज के इवेंट और आपसे जुड़ी काम की बातों को लेकर आए हैं। इसमें बता रहे हैं कि शहर में कहां और क्या-क्या हो रहा है। बिजली किन इलाकों में कटेगी, पानी किन इलाकों में नहीं आएगा। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स कहां हो रहे हैं। शहर का मौसम, सिटी का ट्रैफिक, सिनेमा, स्कूल-कॉलेज से जुड़ी जानकारियां भी हैं।

पढ़िए क्या कुछ हैं, आपके काम की बातें…

सुविधाएं, जो सीधे आपसे जुड़ी हैं…
  • कहां बिजली नहीं आ रही
  • जानकारी अपडेट की जा रही है…
  • गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग (एनएच-136) पर अनूपगंज में पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग संख्या-188 पर 4-लेन रेल ओवर ब्रिज बनाने का काम किया जाना है। इसके चलते 1 मार्च से दिनांक 31 अगस्त तक मोहनलालगंज से गोसाईंगंज जाने वाला ट्रैफिक मोहनलालगंज-गोसाईंगंज रास्ते पर नहीं जा सकेगा। ये ट्रैफिक मोहनलालगंज से किसान पथ होते हुए कबीरपुर से गोसाईंगंज होकर आवाजाही कर सकेगा।
  • लखनऊ में 27 अगस्त 2025 से गणेश चतुर्थी का 10 दिन का त्यौहार शुरू हो रहा है। इस दौरान बड़े स्तर पर शोभायात्राएं और धार्मिक आयोजन होंगे। सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 27 अगस्त सुबह 10 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है।

ज के इवेंट…

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/खेल
  • गोमतीनगर स्थित हॉकी स्टेडियम में सीएम योगी आदित्यनाथ खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
  • राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ सरोजनी नगर स्थित केंद्र पर राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा होंगे शामिल।
  • इकाना स्टेडियम में यूपी टी- 20 लीग में गोरखपुर लॉयंस और मेरठ मावेरिक्स के बीच पहला मैच, दूसरा मैच कानपुर सुपरस्टार और नोएडा किंग्स के बीच में खेला जाएगा।
  • राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुंस्कैप्स्कोलन स्कूल में स्पोर्ट्स थीम फैशन शो ‘ऐथ्लीज़र आइकांस’ का आयोजन, स्थान स्कूल परिसर,समयः शाम 6:00 बजे से।
  • उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा ’’साइबर क्राईम/ए.आई.” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला/मासिक समीक्षा बैठक,स्थान सभागार कक्ष, समय सुबह 11:00 बजे।
  • कृषि इंजीनियरों के 37वें राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय संगोष्ठी, स्थान इंजीनियर्स भवन, रिवर बैंक कॉलोनी, समय सुबह 10 बजे।
  • पीएम श्री. केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर द्वारा राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, स्थान पदम श्री भी. शाहिद हॉकी स्टेडियम गोमती नगर, समय सुबह 9.30 बजे।

नगनिगम के जोनल अधिकारियों/जोनल सेनेटरी अधिकारियों के नंबर

जोन-1. राजेश कुमार-9450234748

जोन-2. राम सकल यादव- 8810721613

जोन-3. जितेन्द्र गांधी- 9415497173

जोन-4. पंकज शुक्ला-7905596057

जोन-5. राजेश कुमार यादव-8810708583

जोन-6. राम चन्द्र यादव-7388514375

जोन-7. कुलदीपक सिंह -8810721622

जोन-8. अजीत राय- 8810726009

टोल फ्री नंबर– 1533.

वार रूम नंबर

9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914

पदार्थों की गुणवत्ता संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • FSDA टोल फ्री हेल्पलाइन मुख्यालय: 18001805533
  • जिला स्तरीय हेल्पलाइन : 915223514492
इलेक्ट्रिक बसों की शिकायत का हेल्पलाइन नंबर
पार्क अपडेट
  • जनेश्वर मिश्र पार्क में टिकट के दाम 5 रुपए बढ़ा दिए गए। अब 15 रुपए देने होंगे।
  • जुरासिक पार्क में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक एंट्री रहेगी। 3 साल से कम के बच्चों की एंट्री फ्री में होगी।
बस और ट्रेन की बुकिंग
पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी
  • 15555 पर कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

परिवहन विभाग में टैक्स जमा करने के लिए

  • परिवहन विभाग, लखनऊ में वाहनों का टैक्स जमा करने में अगर समस्या आ रही तो 8005441031 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
बिजली विभाग अपडेट
  • बिजली संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए 1912 पर कॉल करें। पूर्वांचल से 18001805025, मध्यांचल से 18001800440, पश्चिमांचल से 18001803002, दक्षिणांचल से 18001803023 और केस्को से संबंधित सहायता के लिए 18001801912 डायल करें।
परिवहन विभाग से जुड़े अपडेट के लिए
  • यातायात नियमों, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों की जानकारी और अन्य परिवहन सेवाओं के लिए यह चैटबॉट आपकी मदद करेगा। इससे जुड़ने के लिए ‘Hi’ 8005441222 नंबर पर भेजें।
नगर निगम अपडेट
  • आज लगातार दूसरे दिन कार्यकारिणी की बैठक होगी।

खाद न मिलने पर किसान करें शिकायत

  • सहकारी समितियों से किसानों को खाद मिल रही है। अगर किसानों को खाद न मिले तो 9450110369,6391557129 पर शिकायत करें।
ट्रेनों के शेड्यूल में फेरबदल
नई और स्पेशल ट्रेनें
  • इसकी सूचना नहीं है।
कैंपस
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में खेल कोटे से प्रवेश के लिए 4 सितंबर तक आवेदन का मौका।
फ्लाइट की टाइमिंग में फेरबदल
  • सूचना अपडेट की जा रही है।
आईआरसीटीसी हेल्पलाइन
  • IRCTC पैकेज की लखनऊ से बुकिंग और जानकारी इस नंबर 8287930922 पर की जा सकती है।
पासपोर्ट संबंधी समस्या के लिए ई-मेल करें
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए grv.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
  • शिकायत दर्ज कराने के लिए legal.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।
  • पॉलिसी संबंधी जानकारी के लिए policy.rpolucknow@mea.gov.in पर मेल करें।

वॉर टू

कूली

सैय्यारा

महा अवतार नरसिम्हा

सन ऑफ सरदार

किंगडम

धड़क दो

लुलु मॉल सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।

वॉर टू

कूली

सैय्यारा

महा अवतार नरसिम्हा

सन ऑफ सरदार

किंगडम

धड़क दो

क्राउन मॉल सुबह 10 और 11 बजे तक।

जु

वॉर टू

कूली

सैय्यारा

महा अवतार नरसिम्हा

सन ऑफ सरदार

किंगडम

धड़क दो

शालीमार गेटवे सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक।
सर्राफा- आज का भाव
ज्वेलरी भाव
सोना

1,02,960 रूपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)

चांदी 114,149 रूपए प्रति किलोग्राम
पेट्रोल-डीजल का दाम..
पेट्रोलियम कीमत

पेट्रोल

94.68 रुपए प्रति लीटर
डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर
CNG 93.96 रुपए प्रति किलोग्राम है
तापमान

अधिकतम 38 डिग्री

न्यूनतम, 26 डिग्री

हवा की रफ्तार

15-25 कि.मी प्रति घंटा

शहर का AQI अधिकतम 350, न्यूनतम 100
आज का मौसम बारिश की संभावना है।

शहर में आपसे जुड़ी सुविधाएं और हेल्पलाइन नंबर-

हमसे संपर्क कीजिए

यदि आपके पास लखनऊ में किसी इवेंट की जानकारी या कोई ऐसी खबर है, जो पूरे शहर के काम की है तो हमें 9454292638 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं। लखनऊ टुडे को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक भी दे सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *