लाल जी को पालकी में विराजित कर भक्ति भाव से पदयात्रा शुरू की गई
भीलवाड़ा के पंचमुखी मंदिर से आज गढ़बोर चारभुजा पदयात्री संघ के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा की शुरुआत आज से हुई है और 3 सितंबर को यात्रा चारभुजा नाथ गढ़बोर में संपन्न होगी।
.
यात्रा से पूर्व ठाकुर जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और उन्हें रथ में सवार कर यात्रा की शुरुआत की गई।पदयात्रा में बड़ी संख्या में चारभुजा नाथ के भक्त मौजूद रहे। इस दौरान चारभुजा नाथ के जयकारे गूंजे।

लाल जी किट महाआरती करते अतिथि
पदयात्रा संघ के महामंत्री विजय लड्ढा ने बताया की कन्या भ्रूण हत्या, गौ हत्या की रोकथाम के और स्वच्छ भारत मिशन के लिए यह पदयात्रा भीलवाड़ा से श्री चारभुजा नाथ गढ़बोर तक आयोजित की जा रही है।
इस बार की पदयात्रा में विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के अंदर जो हमारे वीर जवानों ने प्राणों की आहुति दी उसको श्रद्धांजलि के रूप में भी देखा जा रहा है।
यह पदयात्रा आज शुरू हुई है और 3 सितंबर को भगवान चारभुजा नाथ के दर्शनों के बाद पूर्ण होगी। इसमें देश में अमन चैन शांति और हमारे सैनिकों का मस्तक गर्व से ऊंचा रहे यही मंगल कामना की जा रही है।

पदयात्रा के दौरान पट्ट सेवा करते सेवादार