The padyatra started with the chanting of Charbhuja Nath | चारभुजा नाथ के जयकारों के साथ पदयात्रा शुरू: ठाकुर जी की पूजा कर पालकी में बैठाया, भीलवाड़ा से शुरू -3 सितंबर को गढ़बोर चारभुजा पहुंचेगी – Bhilwara News

Actionpunjab
2 Min Read


लाल जी को पालकी में विराजित कर भक्ति भाव से पदयात्रा शुरू की गई

भीलवाड़ा के पंचमुखी मंदिर से आज गढ़बोर चारभुजा पदयात्री संघ के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा की शुरुआत आज से हुई है और 3 सितंबर को यात्रा चारभुजा नाथ गढ़बोर में संपन्न होगी।

.

यात्रा से पूर्व ठाकुर जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और उन्हें रथ में सवार कर यात्रा की शुरुआत की गई।पदयात्रा में बड़ी संख्या में चारभुजा नाथ के भक्त मौजूद रहे। इस दौरान चारभुजा नाथ के जयकारे गूंजे।

लाल जी किट महाआरती करते अतिथि

लाल जी किट महाआरती करते अतिथि

पदयात्रा संघ के महामंत्री विजय लड्ढा ने बताया की कन्या भ्रूण हत्या, गौ हत्या की रोकथाम के और स्वच्छ भारत मिशन के लिए यह पदयात्रा भीलवाड़ा से श्री चारभुजा नाथ गढ़बोर तक आयोजित की जा रही है।

इस बार की पदयात्रा में विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर के अंदर जो हमारे वीर जवानों ने प्राणों की आहुति दी उसको श्रद्धांजलि के रूप में भी देखा जा रहा है।

यह पदयात्रा आज शुरू हुई है और 3 सितंबर को भगवान चारभुजा नाथ के दर्शनों के बाद पूर्ण होगी। इसमें देश में अमन चैन शांति और हमारे सैनिकों का मस्तक गर्व से ऊंचा रहे यही मंगल कामना की जा रही है।

पदयात्रा के दौरान पट्ट सेवा करते सेवादार

पदयात्रा के दौरान पट्ट सेवा करते सेवादार

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *