पंजाब के लुधियाना में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को गैंगस्टरों से मिल रही धमकियां, हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR पंजाब पुलिस के रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी संदीप शर्मा, जो अपनी सेवा के दौरान कई कुख्यात गैंगस्टरों से पूछताछ कर चुके हैं, अब रिटायरमेंट के बा
.
शर्मा, जो एंटी-ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स (STF) में सहायक इंस्पेक्टर जनरल (AIG) के पद पर कार्यरत थे, ने लुधियाना पुलिस को शिकायत दी है कि उन्हें पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधियों, जैसे लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया, से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।
धमकियों के बाद हाईकोर्ट का सहारा शर्मा ने बताया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से वॉट्सऐप पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। गैंगस्टर उनसे 28 जुलाई 2023 को दर्ज की गई FIR वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्होंने FIR वापस नहीं ली, तो वे उनके और उनके परिवार (पत्नी और बेटे) को नुकसान पहुंचाएंगे। शर्मा ने कहा कि उन्होंने इन धमकियों के बावजूद झुकने से इनकार कर दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
STF के दौरान की थी बड़ी कार्रवाई शर्मा, जो लुधियाना में रहते हैं, ने बताया कि AIG STF के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बग्गा खान उर्फ बूटा, मुनीश प्रभाकर, गोरू बच्चा, सुख भीकारीवाल, राजपाल उर्फ राजा जैसे गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई की थी। रिटायरमेंट के बाद इन गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।
धमकियों के बाद तत्कालीन विशेष DGP STF हरप्रीत सिद्धू ने उन्हें सुरक्षा कवर दिया था। लुधियाना पुलिस ने 28 जुलाई 2023 को IPC की धारा 294, 115, 500, 506, 34 के तहत FIR दर्ज की थी। इसके बाद बग्गा खान और प्रभाकर को गिरफ्तार भी किया गया था।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई शर्मा ने अप्रैल 2024 में पुलिस को शिकायत दी कि बग्गा खान और प्रभाकर की गिरफ्तारी के बाद अन्य गैंगस्टर, जैसे बिश्नोई और भगवानपुरिया, उन्हें धमकाने लगे। 19 मार्च 2024 को बिश्नोई और भगवानपुरिया ने उन्हें सीधे कॉल कर जान से मारने की धमकी दी। शर्मा ने कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाए क्योंकि उनके पास iPhone था, लेकिन उन्होंने नंबरों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे।
10 महीने तक लटका रहा मामला ADCP ने 1 मई 2024 को कार्रवाई की सिफारिश की, लेकिन शर्मा की शिकायत पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में 10 महीने तक लंबित रही। इसके बाद शर्मा ने हाईकोर्ट का रुख किया, जिसने पंजाब DGP को तीन हफ्ते में कार्रवाई का आदेश दिया।
लुधियाना DCP (इन्वेस्टिगेशन) की ताजा जांच के बाद 2024 में IPC की धारा 195-A के तहत हैबोवाल पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नई FIR दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि 2023 में बग्गा खान (जो बठिंडा जेल में बंद है) ने शर्मा की हत्या के लिए रेकी की थी। प्रभाकर होशियारपुर जेल में बंद है।
नामित गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस
पुलिस ने शर्मा से संपर्क कर आश्वासन दिया है कि उनकी शिकायत में नामित गैंगस्टरों को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर बुलाकर पूछताछ की जाएगी और जांच के अनुसार उनके नाम FIR में जोड़े जाएंगे। हैबोवाल पुलिस स्टेशन के SHO सब-इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने कहा कि SIT की रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा नामित गैंगस्टरों को जांच के अनुसार FIR में नामांकित किया जाएगा।