Ludhiana AAP Leader Accuse Threatening SMO News Update | लुधियाना में AAP नेता पर एसएमओ को धमकाने का आरोप: बोला- अफीम का सेवन करता, नशे की नेगेटिव रिपोर्ट चाहिए; SSP से की शिकायत – Jagraon News

Actionpunjab
2 Min Read



जगराओं के सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. हरजीत सिंह को धमकाने का आरोप।

लुधियाना के सरकारी अस्पताल से एक गंभीर मामला सामने आया है। एसएमओ डॉ. हरजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी के एक नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला जगराओं के सरकारी अस्पताल का है। घटना के अनुसार, AAP का एक नेता, जो खुद को पार्षद भी बता रहा था,

.

नेता ने उस व्यक्ति का ड्रॉप टेस्ट करवाने की बात कही। एसएमओ ने नियमानुसार पर्ची कटवाने को कहा। AAP नेता ने स्पष्ट कर दिया कि वह व्यक्ति अफीम का सेवन करता है, लेकिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव चाहिए। एसएमओ द्वारा मना करने पर नेता ने न केवल उन्हें धमकी दी, बल्कि अस्पताल स्टाफ पर भी आरोप लगाने लगा। यहां तक कह दिया उसे पता है कैसे होते है अस्पताल में ड्रॉप टेस्ट।

नेता ने यह भी कहा कि उनकी सरकार है और एसएमओ को उनकी बात माननी ही होगी। इस घटना की शिकायत एसएसपी जगराओं डॉ. अंकुर गुप्ता से की गई है। सूत्रों के अनुसार, AAP नेता मामले को दबाने के लिए एसएमओ को लगातार फोन कर रहे है। अब देखना होगा पुलिस एसएमओ की शिकायत पर कार्रवाई करती है, या फिर आप नेता को बचाने के लिए शिकायत को ठंडे बस्ते में डालती है।

उल्लेखनीय है कि जगराओं का यह सरकारी अस्पताल पंजाब में नंबर एक की रैंकिंग हासिल कर चुका है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *