Haryana Fatehabad Alert of heavy rain increased concern | Fatehabad News | फतेहाबाद में तेज बारिश के अलर्ट ने बढ़ाई चिंता: घग्गर के ओवरफ्लो होने का खतरा; प्रबंधों को बढ़ाने में जुटे किसान व प्रशासन – Fatehabad (Haryana) News

Actionpunjab
4 Min Read


घग्गर नदी के किनारे पर मिट्‌टी डालता डंपर ड्राइवर।

फतेहाबाद में दो दिन तक तेज बारिश के अलर्ट ने प्रशासन से लेकर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज बारिश से जलभराव के साथ-साथ घग्गर नदी के ओवरफ्लो होने का भी खतरा बना हुआ है। सावधानी के तौर पर पहले से ही प्रशासन ने चांदपुरा साइफन के आसपास पोकलेन मशीन और जे

.

खुद किसान भी तटबंध मजबूत करने में जुटे

प्रशासन के साथ-साथ खुद किसान भी अपने स्तर पर तटबंध मजबूत करने में जुटे हुए हैं ताकि उनके खेतों में पानी न भरने पाए। किसान कट्‌टों में मिट्‌टी भर-भरकर उन्हें तटबंधों पर रखने में लगे हैं। लगातार तीन दिन से यह काम चल रहा है। प्रशासन ने भी 10 हजार से अधिक कट्टे भरवा कर रख दिए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर एकदम से प्रयोग किए जा सकें।

सोमवार को अधिक बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जिले में सोमवार को अधिक बारिश के आसार बताए गए हैं। रविवार को भी जिले में सुबह से बारिश हुई है। ऐसे में घग्गर नदी में जल स्तर बढ़ने की आशंका बन गई है।

जुलाई 2023 में आई थी बाढ़ फतेहाबाद जिले में जुलाई 2023 में बाढ़ आई थी। इस कारण 120 से ज्यादा गांवों के खेतों में पानी भर गया था। काफी लोगों को घर छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होना पड़ा था। करीब 40 दिन तक खेतों में जलभराव रहा था। कई जगहों से सड़कें तोड़कर पानी को आगे निकाला गया था।

प्रशासन द्वारा तैनात की गई जेसीबी।

प्रशासन द्वारा तैनात की गई जेसीबी।

जानिए… क्या-क्या हो रहे प्रयास

मिट्‌टी डलवाई जा रही – घग्गर नदी के किनारों पर लगातार मिट्‌टी डलवाई जा रही है ताकि तटबंधों को मजबूत किया जा सके। इसके लिए लगातार ट्रालों से मिट्‌टी ढोने का काम चल रहा है।

जेसीबी तैनात की गई – घग्गर नदी के आसपास जहां अधिक खतरा रहता है, वहां जेसीबी तैनात कर दी गई है। कहीं तटबंध टूटने की नौबत आएगी तो तुरंत जेसीबी की मदद से उसे बांधने का काम शुरू हो जाएगा।

मिट्‌टी के कट्‌टे भरवाए गए – प्रशासन की ओर से 10 हजार से अधिक मिट्‌टी के कट्‌टे भरवाए गए हैं। इन कट्‌टों को तटबंध टूटने या पानी को रोकने के लिए प्रयाेग किया जाएगा।

लगातार निगरानी रख रहे अधिकारी – सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी रखे हुए हैं। चांदपुरा साइफन से पीछे घग्गर नदी में पानी की मात्रा की दिन में तीन से चार बार रिपोर्ट ली जा रही है। उसी अनुसार प्रबंधों को बढ़ाया जा रहा है।

एसडीओ बोले- प्रबंध पूरे कर रहे

सिंचाई विभाग के एसडीओ संजीव सिंगला ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण घग्गर नदी में जलस्तर बढ़ रहा है। अब दो दिन तक जिले में भी बारिश का अलर्ट है। हम प्रबंध पूरे कर रहे हैं। लगातार स्थिति पर निगरानी हो रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *