पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा में बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया लंदन दौरे पर हैं। इस दौरान पूनिया ने लंदन में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा नवनाथ सेंटर में आयोजित ‘इंडिया डे उत्सव’ में भाग लिया। जहां उन्होने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की।
.
इस पर मौके पर प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, मजबूत विदेश नीति और भारत सरकार की योजनाओं की तारीफ की। इस दौरान भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरैस्वामी, ओवरसीज फ्रेंडस ऑफ भाजपा लंदन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत से भी मुलाकात की।

पूनिया लंदन में महाराष्ट्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में भी शामिल हुए।
अपने दौरे में पूनिया ने सीनियर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। जिसमें दोनों के बीच डिनर पर भारत ब्रिटिश की राजनीति पर चर्चा हुई। जहां पांच बार के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी भारत का स्वाभिमान पूरे विश्व में बढ़ा है और भारत ब्रिटिश संबंध बहुत मजबूत हुए हैं।