हरियाणा के नारनौल में भूलवश जहरीला पदार्थ खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतका के दो बच्चें हैं। जिनमें एक तीन साल क
.
अटेली थाना के गांव कटकई निवासी करीब 25 वर्षीय ललिता देवी ने शुक्रवार रात को भूलवश जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों को इस बारे में जानकारी लगी तो वे उसको अटेली के सरकारी अस्पताल में लाए। जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से डाक्टरों ने उसको रेफर कर दिया।
परिजन उसको इलाज के लिए रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर शनिवार रात को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर महिला का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया।