Udaipur’s Devendra Shrimali got the first prize in photography | उदयपुर के देवेंद्र श्रीमाली को मिला फोटोग्राफी में पहला पुरस्कार: ‘नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन’ का अवॉर्ड समारोह हुआ आयोजित, बच्चों की कैटेगिरी में अध्यांश भारद्वाज बने विनर – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


‘नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन’ का अवॉर्ड समारोह होटल ग्रैंड सफारी में भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ।

राजस्थान फोटो फेस्टिवल और जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से आयोजित ‘नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन’ का अवॉर्ड समारोह होटल ग्रैंड सफारी में भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ। फोटोग्राफी के इस आयोजन में देशभर से आए प्रतिभागियों और विजिटर्स ने तीन दिनों तक कला और फोटोग

.

समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र कातिल रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में होटल सफारी डायरेक्टर एवं समाजसेवी पवन गोयल, रामास रिसॉर्ट के ओनर मोहित टेलर और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के देवेंद्र श्रीमाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के देवेंद्र श्रीमाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के देवेंद्र श्रीमाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पूनम मीना द्वितीय और जयवीर तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा नेशनल जर्नलिस्ट अवॉर्ड पंकज पारमुवाल को मिला, जबकि जयपुर जर्नलिस्ट स्पेशल अवॉर्ड मुकेश शर्मा को प्रदान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र कातिल रहे।

समारोह के मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र कातिल रहे।

बच्चों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार अध्यांश भारद्वाज, द्वितीय कार्णिक शर्मा और तृतीय दिव्यांश मालपानी को मिला। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच फोटोग्राफी प्रेमियों और पेशेवरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस वर्ष प्रदर्शनी में 362 से अधिक प्रतिभागियों की 680 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष भी इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *