Karnal-12-kg-ganja-with-Smuggler-arrested-update | करनाल में 12 किलों गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार: सूचना पर एनसीबी ने बनाई रणनीति, पानीपत में बेचने की थी तैयारी – Gharaunda News

Actionpunjab
4 Min Read



पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद गांजा।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की करनाल यूनिट ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा। करनाल यूनिट ने 12.7 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजा की मार्किट वेल्यू करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस आरोपी को को

.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सूचना पाकर पानीपत पहुंची टीम

मिली गुप्त सूचना के आधार पर पानीपत जिले के थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के गांव काबड़ी पहुंची। सूचना थी कि रणधीर सिंह उर्फ सोनू अपने घर में भारी मात्रा में गांजा लाकर परचून में नशेड़ियों को बेच रहा है। टीम में एसआई बलिन्द्र सिंह, एसआई प्रेम कुमार, एसआई वीरेंद्र सिंह, EASI कुलदीप और हेड कॉन्स्टेबल मिंटू शामिल थे।

मुखबिर ने मौके पर की पुष्टि

उनके पास जांच इक्यूपमेंट जैसे लैपटॉप, प्रिंटर, पावर कन्वर्टर, डिजिटल तराजू और वीडियोग्राफी के साधन मौजूद थे। 8:30 बजे टीम गांव काबड़ी पहुंची। मुखबिर ने मौके पर ही पुष्टि की, कि रणधीर उर्फ सोनू भारी मात्रा में गांजा लेकर आया है और बेच रहा है। सूचना को गंभीर और विश्वसनीय मानते हुए तुरंत छापा मारने का निर्णय लिया गया, क्योंकि देरी होने पर आरोपी नशीला पदार्थ बेच सकता था या कहीं और सप्लाई कर सकता था।

आरोपी के घर की ली तलाशी

सुबह करीब 9:15 बजे टीम आरोपी के घर पहुंची। दरवाजा खुलवाने पर युवक ने खुद को रणधीर सिंह उर्फ सोनू बताया। करीब 10:30 बजे ETO अमित कुमार को मौके पर बुलाया। उसके बाद ETO ने मौके पर मौजूद अधिकारियों की व्यक्तिगत तलाशी ली, ताकि कोई अवैध वस्तु उनके पास न हो। तलाशी में वर्दी में पहने हुए पर्स, मोबाइल व अन्य निजी सामान के अलावा कुछ नहीं मिला।

आरोपी रणधीर की व्यक्तिगत तलाशी ली गई, लेकिन उसमें कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

तलाशी के दौरान मिला गांजा

इसके बाद आरोपी के घर की तलाशी शुरू की गई। तलाशी के दौरान आरोपी ने खुद ही एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा निकालकर पेश किया। कट्टा खोलकर देखने पर उसमें गांजा मिला। अनुभव के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की कि यह नशीला पदार्थ गांजा है। कट्टे का वजन डिजिटल तराजू पर किया गया, तो यह 12 किलो 716 ग्राम निकला।

बरामद गांजे को उसी कट्टे में पैक करके सफेद धागे से बांधकर सील किया और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

ऑपरेशन आक्रमण की सफलता

सब इंस्पेक्टर बलिंद्र सिंह ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई HSNCB के महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश, करनाल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और एनसीबी डीएसपी के मार्गदर्शन में हुई। पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते छापा नहीं मारा जाता, तो आरोपी गांजा सप्लाई कर देता या उसे नष्ट कर देता। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह कहां से गांजा लाया था और कहां पर बेचने वाला था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *