पब्लिक हेल्थ विभाग में अधिकारियों से बहस करते व्यापारी।
हिसार जिले के हांसी में लगातार हो रही बारिश से शहर में जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। मंगलवार को व्यापारी नेता रामअवतार तायल अनाज मंडी और अन्य नेता हुडा सेक्टर सहित कई इलाकों में पानी निकासी को लेकर व्यापारियों ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में
.
पहले से भी ज्यादा मात्रा में भरा पानी
इस दौरान व्यापारी नेता राम अवतार ने एक्सईएन और एसडीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनाज मंडी में आर-पार जितना पानी अब भरा है, उतना आज तक कभी नहीं भरा। उन्होंने इस मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारी मोहम्मद सेन को फोन पर दी और मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजी।
पाइप दबाने के काम में घोटाले का आरोप
राम अवतार तायल ने पाइप दबाने के काम में घोटाले का भी आरोप लगाया। वहीं हुडा सेक्टर में पानी निकासी न होने पर व्यापारी बजरंग बंसल भी भड़क उठे और एक्सईएन को आड़े हाथों लिया। इस पर एक्सईएन संजीव त्यागी ने कहा कि हांसी क्षेत्र में सामान्य से सात गुना तक अधिक बारिश हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश स्वाभाविक है।
विभाग जनता का सेवक है और टीम लगातार जल निकासी के कार्य में लगी हुई है। फिलहाल हालात काबू में हैं और अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।