लखनऊ के महानगर स्थित क्लासिक स्वीट्स की मिठाई में कीड़ा निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है जब वह मिठाई लेकर वापस पहुंचा तो दुकानदार बोला खाने-पीने की चीज में अक्सर ऐसा हो जाता है, कोई बड़ी बात नहीं है। दुकानदार के रवैये से आहत होकर पीड़
.
विकास नगर निवासी एडवोकेट सप्त ऋषि मिश्रा ने बताया सोमवार को शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच महानगर स्थित क्लासिक स्वीट से उनके भाई ने मिठाई खरीदी थी। जिसे उन्होंने अपने दोस्त को तोहफे के तौर पर दिया था। मंगलवार को उनके दोस्त ने बताया मिठाई में कीड़े पड़े हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ा।
गंभीरता से न लेकर दुकानदार ने किया अनदेखा
सप्त ऋषि अपने दोस्त के घर गए वहां से मिठाई का डिब्बा लेकर शिकायत करने क्लासिक स्वीट पहुंचे। जहां पर दुकानदार ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए टालने का प्रयास किया। दुकानदार का कहना था खाने पीने की चीज में अक्सर ऐसा हो जाता है, कोई बड़ी बात नहीं है, आप बेकार में परेशान हो रहे हैं। इसके बाद बोलने लगा कि बहुत बड़े व्यक्ति हैं, संस्थान का कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
दुकानदार की बात से आहत होकर पीड़ित ने महानगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।