Demand Amritpal Singh Release Aid Amritsar Flood Victims News Update | जेल में बंद अमृतपाल सिंह को पैरोल देने की मांग: मां ने डीसी ऑफिस में सौंपा मांग पत्र, बोली-बाढ़ पीड़ितों की मदद करने दें – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read


अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर मांग पत्र अमृतसर डीसी दफ्तर लेकर पहुंची।

अमृतसर में बाढ़ प्रभावित लोगों के समर्थन को लेकर वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खंडूर साहिब से सांसद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पैरोल दिए जाने की मांग की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में बुधवार को अमृतसर डीसी दफ्तर में उसकी मां बलविंदर कौर मांग

.

उन्होंने जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह अपने संसदीय क्षेत्र खंडूर साहिब के बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े होना चाहते हैं। लेकिन उन्हें बीते तीन सालों से एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत जेल में बंद रखा गया है।

उसकी मां ने कहा कि आज जब खंडूर साहिब और पंजाब के कई इलाके बाढ़ से तबाह हो चुके हैं, लोग बेघर हैं और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, ऐसे समय में सांसद का अपने लोगों के बीच रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह हमेशा अपने हल्के के लोगों की सेवा और समर्थन के लिए खड़े रहे हैं और इस संकट के समय भी वे जनता के साथ खड़े होना चाहते हैं।

मांग पर विचार नहीं किया गया तो जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा- अमृतपाल की मां मांग पत्र में यह अपील की गई है कि मानवीय आधार पर और लोकतांत्रिक हक के तहत अमृतपाल सिंह को तुरंत पैरोल दी जाए ताकि वे राहत कार्यों में हिस्सा ले सकें और लोगों का दर्द बांट सकें। उन्होंने कहा कि सरकार अगर वास्तव में बाढ़ प्रभावितों की मदद करना चाहती है तो उसे किसी भी तरह की राजनीति से ऊपर उठकर जनप्रतिनिधि को अपने लोगों के बीच भेजना चाहिए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो इसको लेकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *