Hisar Rain disaster| Village Water Logging| schools closed | हिसार में आज फिर बारिश, सभी स्कूल बंद: लगातार 6 दिन से बरस रहा पानी, 8 ड्रेनेज टूट चुकी, गांवों में हालात बिगड़े – Hisar News

Actionpunjab
2 Min Read


आदमपुर के गांव मात्रश्याम में जलभराव के कारण घरों को खाली करके जाते ग्रामीण।

हरियाणा के हिसार में छठे दिन भी बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के बाद बिगड़े हालातों को देखते हुए डीसी अनीश यादव ने हिसार जिले के सभी स्कूलों में छुटि्टयां करने की घोषणा कर दी है।

.

बारिश के कारण स्कूलों में जलभराव, रास्तों में जलभराव सहित बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है। बारिश के कारण 180 से ज्यादा गांवों में पानी खड़ा हो गया है। इसके चलते लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। लोग अपने पशुओं को लेकर रिश्तेदारों के यहां या ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं।

हालात ये हैं बारिश का पानी घरों में घुसने के कारण पीने के पानी और खाने तक पर संकट खड़ा हो गया है। बारिश के कारण हिसार जिले की सभी ड्रेनेज खतरा बन गई है। इनमें पानी ऊपर तब बह रहा है तो कभी भी टूटकर तबाही मचा सकता है। इसको लेकर डीसी ने एचसीएस अधिकारियों को फिल्ड में रहने के आदेश दिए हैं।

वहीं गांवों में टीम बनाकर निगरानी की जा रही है। हिसार में कैमरी गांव में घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन, बालसमंद की बासड़ा, गांव घिराय स्थित ड्रेन, टोकस-पातन ड्रेन, मात्रश्याम, दौलतपुर, न्योलीकलां, शाहपुर और लुदास के पास ड्रेन टूट चुकी हैं।

इसके अलावा गांवों में रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है। शहर के नजदीक आर्यनगर, मिर्जापुर, मात्रश्याम, शाहपुर, कैमरी में भी घुटनों तक पानी खड़ा है। 100 से अधिक परिवारों ने अलग-अलग गांवों में पलायन कर लिया है।

PHOTOS में देखिए बारिश से बने हालात…

कैमरी गांव में कल टूटी घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन को बांधते ग्रामीण।

कैमरी गांव में कल टूटी घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन को बांधते ग्रामीण।

हिसार के शास्त्री नगर इलाके में अब भी घुटनों तक पानी खड़ा हुआ है।

हिसार के शास्त्री नगर इलाके में अब भी घुटनों तक पानी खड़ा हुआ है।

गांव मिर्जापुर में गली में घुटनों तक खड़े पानी को दिखाते लोग।

गांव मिर्जापुर में गली में घुटनों तक खड़े पानी को दिखाते लोग।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *