Kaithal Youth Die America Mother Accuse Murder News Update | कैथल के युवक की अमेरिका में मौत: मां बोली- दोस्त ने साथियों संग हत्या की, पत्नी को साथ ले गया – Pundri News

Actionpunjab
2 Min Read


कैथल के युवक की अमेरिका में मौत हो गई। मृतक की पहचान कौल गांव के 40 वर्षीय विकास के तौर पर हुई है। विकास तीन साल पहले अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका गए थे। उन्होंने इसके लिए 80 लाख रुपए खर्च किए थे।

.

विकास की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कई लोगों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों में फतेहपुर के सोनू, राहड़ा के गुरमीत शामिल हैं। मां के मुताबिक, विकास और उनकी पत्नी एक साल तक सामान्य जीवन जी रहे थे। फिर एक दिन होटल में सोनू से मुलाकात हुई।

9 दिन तक चले इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ा।

9 दिन तक चले इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ा।

इलाज के दौरान दम तोड़ा सोनू विकास के घर आने-जाने लगा और उसने विकास की पत्नी को बहन बनाकर राखी बंधवाई। इसके बाद सोनू और विकास की पत्नी एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए। एक दिन जब विकास काम पर थे, सोनू उसकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया। विकास अपनी बेटी को पाने के लिए प्रयास करते रहे। सोनू उन्हें जान से मारने की धमकियां देता था।

आरोप है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर विकास के सिर में चोट मारी। विकास 9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते रहे और अंत में उनकी मौत हो गई। विकास की मां ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *