नारनौल में छाए बादलों के बीच अपने काम को जाते हुए लोग
हरियाणा के नारनौल में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दो दिनों तक दिन के समय मौसम साफ रहा। वहीं गुरुवार शाम व रात के समय क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। जिसके बाद शुक्रवार सुबह फिर से धूप खिल गई। मगर मौसम के जानकारों का मानना है कि अभी बारिश
.
महेंद्रगढ़ जिला में इस बार तीन माह से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह दौर बुधवार व गुरुवार को दिन के समय कम हुआ था। गुरुवार को सुबह से ही धूप खिली थी। वहीं गुरुवार देर शाम को नारनौल व अटेली में अच्छी बारिश हुई। वहीं महेंद्रगढ़, कनीना तथा नांगल चौधरी में कम बारिश दर्ज की गई।

बारिश के बाद टूटी सेक्टर एक की सड़कें
सुबह हुई झमाझम
आज सुबह करीब चार बजे नारनौल शहर व आसपास के गांवों में झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते कई गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सेक्टर एक पानी से लबालब
शहर का एकमात्र हुड्डा सेक्टर एक बारिश के दिनाें में पानी से लबालब है। यहां पर न केवल रोड पर बल्कि सभी पार्कों में पानी भरा हुआ है। घरों के बेसमेंट भी पानी से भरे हैं। कई घराें में यहां पर दरारें आ गई हैं। सीवरेज व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

बारिश के बाद सेक्टर एक में भरा पानी
अभी जारी रहेगी बारिश
इस बारे में मौसम के जानकार डा. चंद्रमोहन ने बताया कि बारिश का यह दौर अभी कम होने वाला नहीं है। सितंबर माह में लगातार बारिश होगी। सितंबर में न केवल मानसून की बारिश, बल्कि पश्चिमी विक्षोभ भी आएंगे। जिनसे कहीं कहीं बिखराव वाली बारिश होगी।

नारनौल में गुरुवार शाम को हुई बारिश