पोषित कुमार | अनूपशहर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनूपशहर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर में 6 इंच की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गंगा अब खतरे के निशान से मात्र 70 सेंटीमीटर नीचे बह रही है।
मोहल्ला पवित्र पुरी स्थित लाल महादेव घाट से गंगा करीब 70 फीट आगे आबादी की ओर बढ़ गई है। इससे स्थानीय लोगों को गंगा घाट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। अनूपशहर के सभी गंगा घाटों की सीढ़ियां जलमग्न हो चुकी हैं।

बिजनौर बैराज से 1.74 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी अगले दिन दोपहर तक अनूपशहर पहुंचने की संभावना है। आधा दर्जन से अधिक गांवों की फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। फसलों में ढाई से 3 फुट तक पानी भरा हुआ है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। आज 6000 क्यूसेक जल कल की अपेक्षा कम छोड़ा गया है।

घाट पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की कम आवाजाही के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। अनूपशहर का गंगा प्लेटफॉर्म तालाब की तरह हो गया है, जहां करीब 2 फुट पानी जमा है।
एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। तहसील प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रशासन द्वारा पल-पल की निगरानी की जा रही है।