Teja Sajja on Mirai Movie | ‘मिराई के लिए मैंने सारी हदें पार की हैं’: तेजा सज्जा बोले- फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन, इंडियन स्क्रीन पर अब तक नहीं दिखा कुछ ऐसा

Actionpunjab
7 Min Read


50 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

‘हनुमान’ एक्टर तेजा सज्जा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिराई’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में ऑडियंस को भरपूर एक्शन और फैंटेसी देखने मिलेगी। तेजा की ये दूसरी पैन इंडिया फिल्म है। एक्टर का कहना है कि उन्होंने और पूरी टीम ने ‘मिराई’ के लिए अपनी लिमिट से बाहर जाकर मेहनत की है। साथ ही उनका मकसद भारतीय इतिहास में मौजूद सच्ची कहानी को ऑडियंस तक पहुंचाना है।

‘हनुमान’ में आप सुपरहीरो के रोल में थे। नई फिल्म ‘मिराई’ में आप उससे भी एक कदम आगे हैं? क्या कहना चाहेंगे?

बिल्कुल हमने कोशिश की है। जो भी हुआ भगवान की कृपा है। मैं यकीन करता हूं कि जितनी भी मेहनत हम करें, हम यूनिवर्स और ऑडियंस दोनों का सपोर्ट चाहिए होता है। तभी ऐसा चमत्कार होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि ‘मिराई’ के साथ भी ऐसा ही होगा।

दुनिया भर के अपने फैंस को ‘मिराई’ के बारे में बताइए और आपके लिए ‘मिराई’ का मतलब क्या है?

जापानी में मिराई का मतलब फ्यूचर यानी कि भविष्य होता है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, इसमें बहुत सारी फैंटेसी भी है। फिल्म में आपको अद्भुत एक्शन देखने के मिलेगा। इंडियन स्क्रीन पर, जिसे आज तक किसी ने करने की कोशिश नहीं की है। इसमें हमने अपनी सारी हदों को पार करके ऑडियंस को बढ़िया फिल्म देने की कोशिश की है। इस एक्शन एडवेंचर में हमने दिखाया है कि जब भी कोई बड़ी तबाही होती है तो हमारे भारतीय इतिहास में कैसे उसका जवाब मौजूद है। उसे हमारा हीरो कैसे ढूंढेगा और तबाही को रोकेगा। ये मिराई की स्टोरी लाइन है। लेकिन इसमें बहुत सारा एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी, इमोशन और डिवोशन है।

मिराई 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

मिराई 12 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

यह एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसमें आप अपने बच्चे और पेरेंट्स के साथ देखने जा सकते हैं। ये थिएटर में देखी जाने वाली फिल्म है और हम वादा करते हैं कि ऑडियंस को एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। हर साल हम उंगलियों पर गिन सकते हैं कि कितनी फिल्में केवल बड़े पर्दे पर ही देखी जानी चाहिए। मैं ‘मिराई’ को बनाकर खुश हूं, जो दुनिया को स्क्रीन पर एक शानदार अनुभव देगी।

आपने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इमोशन और एक्शन को साथ लाना कितना चैलेंजिंग रहा है?

इस फिल्म के लिए मैंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है। मैंने ‘मिराई’ में फास्ट एक्शन ट्राई किया है। आपने तेलुगु फिल्म में जो स्लो मोशन एक्शन देखा है, वो इसमें नहीं है। हम स्क्रीन पर नेचुरल दिखना चाहते थे। जैसा वेस्टर्न फिल्म में फास्ट एक्शन दिखता है, हमने वैसा करने की कोशिश की है। इसके लिए मैंने थाईलैंड में 15-20 दिन की ट्रेनिंग ली। साथ ही, यह फिल्म बनाना मुश्किल है। चाहे वो गेटअप की बात हो या लोकेशन की। फिल्म में सारे ही लोकेशन असली हैं। हम रियल लोकेशन पर गए हैं और वहां शूटिंग की है। हमने ग्रीन मैट पर कुछ भी शूट नहीं किया है। फिल्म में टीम और एक्टर्स की असल मेहनत लगी है।

क्या आपने खुद को कम बजट में इंटरनेशनल लेवल की फिल्म बनाने का चैलेंज दिया है?

मेरे सपने बहुत बड़े हैं। मैं जो करना चाह रहे हूं, वो बहुत बड़ा है। लेकिन मेरी लिमिटेशन भी है। उस दायरे को क्रॉस करके हमने बड़े लेवल पर विजुअल एक्सपीरियंस लाने की कोशिश की है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्म हनुमान और मिराई दोनों के जो मेरे डायरेक्टर हैं, उनका विजुअल सेंस काफी अच्छा है।

ट्रेलर में भगवान श्रीराम की एक झलक देखने मिल रही है। फिल्म में कौन सा स्टार इस किरदार को निभाने वाला है? क्या कोई बड़ा नाम जुड़ने वाला है?

हमारे आदि पुरुष श्री राम जी से बड़ा स्टार कोई नहीं है। उनके किरदार के लिए किसी बड़े स्टार की जरूरत नहीं है। फिल्म में श्रीराम जी का पार्ट बहुत छोटा सा है। हम आपको उस पार्ट के साथ सरप्राइज करेंगे।

नए जेनरेशन के बच्चे वेस्टर्न हीरो से ज्यादा प्रभावित थे। अब वो आपकी फिल्मों को जरिए अपनी संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं। क्या कहेंगे?

हम सभी फिल्ममेकर्स की जिम्मेदारी है कि नए जेनरेशन को अपनी संस्कृति के बारे में बताए। हमारे इतिहास में बहुत सारी कहानियां हैं, जो सच है, जिनमें नैतिकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि उस कूल तरीके से यंग जेनरेशन तक पहुंचाए। अगर हम इन कहानियों को युवाओं तक एक्शन और सुपर हीरो के जरिए पहुंचाए तो वो जरूरी देखने के लिए एक्साइटेड होंगे। हम कोई उपदेश या धार्मिक फिल्म दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। हम पूरी तरह कमर्शियल फिल्म दिखा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हमने अपनी संस्कृति की नैतिकता को दिखाने की कोशिश की। फिल्म देख वक्त ऑडियंस उस नैतिकता को महसूस कर पाएगी।

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन तेजा की फिल्म मिराई को नार्थ के थिएटरों में रिलीज कर रही है।

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन तेजा की फिल्म मिराई को नार्थ के थिएटरों में रिलीज कर रही है।

नॉर्थ में धर्मा प्रोडक्शन और साउथ में होम्बले प्रोडक्शन ने आपको लेकर जो आत्मविश्वास दिखाया है। इसके पर क्या कहना चाहेंगे?

मैं भाग्यशाली हूं और खुश भी हूं। करण जौहर सर काफी दयालु हैं, जो इन्होंने हमारे लिए मिराई का जिम्मा लिया। उन्होंने हमारी मेहनत देखी है। उन्होंने फिल्म देखी है और उन्हें स्टोरी पता है। हम सबकी मेहनत देख उन्हें लगा कि अगर वो इस प्रोजेक्ट से जुड़ जाएंगे तो हम सबको एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा। वो आगे आएं और हमारे लिए इस फिल्म से जुड़ने का फैसला किया।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *