भरतपुर रियासत का झंडा बदलने के विरोध महापंचायत का ऐलान।
भरतपुर रियासत के झंडे को बदलकर जयपुर रियासत का झंडा लगाए जाने से विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर डीग जिले के गांव बरौली चौथ में महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें डीग, भरतपुर, मथुरा और जयपुर से प्रतिनिधि शामिल हुए।
.
राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधे राम गोदारा ने महापंचायत में कहा कि भरतपुर के महाराजा विश्वेंद्र सिंह, उनके पुत्र और पत्नी के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि 21 सितंबर को राजस्थान और अन्य राज्यों से लाखों लोग भरतपुर पहुंचेंगे। वे दोबारा भरतपुर रियासत का झंडा फहराएंगे।
सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह फौजदार ने एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्य साझा किया। उन्होंने बताया कि राजा मानसिंह ने भरतपुर रियासत के झंडे की गरिमा के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के हेलिकॉप्टर से टक्कर ली थी, लेकिन अब कुंवर अनिरुद्ध सिंह ने भरतपुर रियासत का झंडा उतारकर जयपुर रियासत का झंडा लगा दिया है।
महापंचायत में उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। सर्व समाज में इस बदलाव को लेकर नाराजगी है। सभी ने एकजुट होकर 21 सितंबर को भरतपुर रियासत का झंडा पुनः फहराने का निर्णय लिया है।