Safe India Foundation | Flood Relief for Victims | Sonipat | सोनीपत में जुटाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद: 200 परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी; तिरपाल से लेकर सैनिटरी पैड तक शामिल – Gohana News

Actionpunjab
2 Min Read



सोनीपत में सामाजिक संस्थाओं द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री।

सोनीपत की तीन संस्थाओं ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सेफ इंडिया फाउंडेशन, सक्षम सोनीपत और रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत एक्सीलेंस ने मिलकर राहत सामग्री एकत्र की है। करीब 200 परिवारों के लिए जुटाई गई राहत सामग्री को गुरुद्वारा में एक संस्था को

.

सेफ इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन वाई के त्यागी और प्रधान संजय सिंगला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 200 परिवारों के लिए राहत किट तैयार की गई हैं। इन किट में तिरपाल, ओडोमास, साबुन, तेल, सैनिटरी पैड, टूथपेस्ट, टूथब्रश और ओआरएस शामिल हैं। ये सभी किट सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारे में ग्लोबल सिख संस्था को सौंपी गईं। संस्था इन्हें पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजेगी।

आईसीएस कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर परिमल कुमार ने बताया कि इस मुहिम में उनके छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह राहत सामग्री की दूसरी खेप है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान सतीश ठेकेदार, दिनेश कुच्छल, नवीन जैन और अविनाश सेठी शामिल थे। ग्लोबल सिख काउंसिल के सदस्य जसकरन सिंह, जसमीत सिंह, गुनीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरसीदक पाल सिंह और हरचरण सिंह भी उपस्थित रहे। ग्लोबल सिख संस्था ने भी लोगों से सामान इकट्ठा किया है, जिसे पंजाब भेजा जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *