देवगढ़ में वारदात को अंजाम देने से पहले चोर गैंग को दबोचा, डेढ़ करोड़ की नकबजनी में थे वांछित
राजसमंद में देवगढ़ पुलिस ने नकबजनी गैंग के 4 सदस्यों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
.
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत देवगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी की योजना बना रहे चार युवकों को धर दबोचा।
बोलेरो पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी
देवगढ़ में 6 सितम्बर की रात करीब 12 बजे करणी माता खेल मैदान, सरकारी स्कूल के पास पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को संदिग्ध हालत में खड़ा पाया। तलाशी में वाहन से लाल रंग की कटर वेल्डिंग लेजर मशीन और बिजली के तार बरामद हुए। वाहन की जांच में पता चला कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी और इंजन व चेसिस नंबर अलग वाहन के थे।
पूछताछ में चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे देवगढ़ कस्बे में सोने-चांदी की दुकानों और सूने मकानों में चोरी करने के इरादे से आए थे। पुलिस ने बोलेरो वाहन, फर्जी नंबर प्लेट और चोरी के उपकरण जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
4 आरोपियों को पकड़ा
गिरफ्तार आरोपी – महावीर उर्फ गुर्जर डॉन (25), निवासी करणीपुरा, थाना बदनौर, जिला ब्यावर, सुरेन्द्र सिंह (29), निवासी गणेशपुरा रावली बराखन, थाना टॉडगढ़, जिला ब्यावर, पिन्टू (23), निवासी बड़ाखेड़ा, थाना टॉडगढ़, जिला ब्यावर, नारायण सिंह (29), निवासी बड़ाखेड़ा, थाना टॉडगढ़, जिला ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में से सुरेन्द्र सिंह और पिन्टू पहले से ही टॉडगढ़ सर्कल की डेढ़ करोड़ की नकबजनी में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 313, 319(2), 345(3), 112 बी.एन.एस. 2023 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।